IPL 2022: 'खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और कोहली को आराम की जरूरत'- श्रीलंकाई दिग्गज का बड़ा बयान
Former Sri Lankan Fast bowler Chaminda Vaas: पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने की जरूरत. टी20 वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह इनपर निर्भर करेगा.
Rohit Sharma & Virat Kohli: IPL 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ मैचों में रन जरूर बनाए, लेकिन ज्यादातर मैचों में बल्ला खामोश रहा. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी बल्लेबाजी में पूरे सीजन संघर्ष करते रहे. इस श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास (Chaminda Vaas) ने दोनों खिलाड़ियों पर बड़ा बयान दिया है.
पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को आराम देना चाहिए. वास का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे दोनों खिलाड़ियों को आराम देने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल (IPL) में प्रदर्शन के आधार पर नहीं आंकना चाहिए.
'विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम की जरूरत'
चमिंडा वास ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसके आधार पर टी20 वर्ल्ड के प्रदर्शन पर बात करना ठीक नहीं है. हालांकि, विराट कोहली ने कुछ मैचों में रन जरूर बनाए. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों मैच विनर हैं. मुझे लगता है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम देना चाहिए. ऐसा करने से दोनों खिलाड़ी फ्रेश महसूस करेंगे, साथ ही पहले से ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे. साथ ही वास ने कहा कि आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह इन दोनों खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा. पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. यह अच्छा फैसला है.
कप्तान के तौर पर भी फ्लॉप रहे रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा. रोहित इस सीजन 14 मैचों में महज 268 रन बना सके. इस दौरान 19.14 का ऐवरेज जबकि 120.18 का स्ट्राइक रेट रहा. इसके अलावा वह इस सीजन एक भी अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे. इस सीजन कप्तान के तौर भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपने शुरूआती 8 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीजन 15 मैचों में 334 रन बनाए. विराट कोहली (Virat Kohli) का ऐवरेज 23.68 जबकि स्ट्राइक रेट 116.78 रहा. हालांकि, इस सीजन वह 2 फिफ्टी बनाने में कामयाब रहे. कोहली के लिए यह सीजन साल 2012 के बाद सबसे बुरा सीजन रहा.
ये भी पढ़ें-
IPL Final 2022: फाइनल में राजस्थान और गुजरात के मैच में किसका पलड़ा भारी? क्या कहते हैं आंकड़े