MI vs DC: रोहित के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, बड़ा कारनामा करने से कई बार चूके
MI vs DC: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में रोहित शर्मा के नाम शर्मसार कर देने वाला रिकॉर्ड जुड़ गया है. जानिए वो कैसे कई बार बड़ा कारनामा करने से चूके हैं.
MI vs DC: रोहित शर्मा, आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 27 गेंद में 49 रन की पारी खेली है. 'हिटमैन' अपने आईपीएल करियर की 43वीं फिफ्टी लगा सकते थे, लेकिन 1 रन से चूक गए हैं. ये इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसा पहला मौका नहीं है जब रोहित शर्मा फिफ्टी लगाने के इतने करीब आकर आउट हो गए हैं. ये तथ्य आपको चौंका सकता है कि रोहित शर्मा आज तक आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 49 रन के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने आईपीएल करियर में 3 बार 49 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया है.
रोहित ने पहली बार 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 49 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया था और उसके बाद 2011 में वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी 1 रन से अर्धशतक पूरा करने से चूक गए थे. रोहित शर्मा के बाद इस फेहरिस्त में डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्कुलम, संजू सैमसन और क्रिस लिन भी शामिल हैं, जो अपने आईपीएल करियर में 2 बार 49 रन पर अपना विकेट गंवा चुके हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में ऐसे पहले खिलाड़ी भी हैं, जो 40 से 50 रन के बीच 20 बार अपना विकेट खो चुके हैं. वो 20 बार 40 रन के पार गए हैं, लेकिन पचासा नहीं लगा पाए.
आईपीएल 2024 में धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं रोहित
आईपीएल 2024 में अभी तक रोहित शर्मा एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने मौजूदा सीजन में 4 मैचों में 171 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन है, जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के मैच में बनाया है. एक तरफ रोहित का स्ट्राइक रेट आईपीएल करियर में 130 के करीब है, लेकिन मौजूदा सीजन में जैसे उन पर बल्लेबाजों की धुनाई करने का भूत सवार हो गया है.
यह भी पढ़ें:
MI VS DC: अक्षर पटेल का 'स्टनिंग' कैच, यूं लटक गया ईशान किशन का मुंह