(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: अकेले पड़ गए रोहित शर्मा, पूरी टीम ने किया नजरअंदाज; रुला देगा 'हिटमैन' का इमोशनल वीडियो
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हार के बाद रोहित शर्मा का दिल दुखा देने वाला वीडियो सामने आया है.
IPL 2024: बीते रविवार चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच हुआ, जिसमें रोहित शर्मा की नाबाद शतकीय पारी के बावजूद MI को 20 रन से हार झेलनी पड़ी. ये रोहित के आईपीएल करियर की मात्र दूसरी शतकीय पारी रही. अब मैच खत्म होने के बाद एक निराशा युक्त वीडियो सामने आ रही है, जिसमें रोहित शर्मा अकेले ही हताश होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर रोहित शर्मा बहुत निराश हालत में सिर नीचे झुका कर ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे हैं.
ये मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में 6 मैचों में चौथी हार है और ये उनकी मौजूदा सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में पहली हार भी रही. इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर खिसक गई है और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी हर एक मैच के साथ कम होती जा रही हैं. याद दिला दें कि चेन्नई ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए थे. वहीं जब मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन रोहित शर्मा अंत तक क्रीज़ पर टिके रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
@ImDrago45 pic.twitter.com/1mLrPoZqPO
— Rohit is the GOAT🐐 (@dranzertweets) April 15, 2024
मथीशा पाथिराना गेम चेंजर साबित हुए
चोट के कारण कुछ मैचों के लिए बाहर हुए मथीशा पाथिराना ने मुंबई के खिलाफ मैच के लिए CSK की प्लेइंग इलेवन में वापसी की थी. पाथिराना ने सबसे पहला विकेट ईशान किशन का लिया, जो बहुत जबरदस्त लय में नजर आ रहे थे, लेकिन 21 रन बनाकर आउट हो गए. वो पाथिराना ही थे, जिन्होंने रोहित शर्मा और तिलक वर्मा की 60 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी का अंत कर CSK को फ्रंटफुट पर ला दिया था. पाथिराना ने इस मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 4 अहम विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: