IPL में Rohit Sharma के 500 चौके पूरे, अब तक पांच बल्लेबाजों ने किया है ऐसा
IPL में रोहित शर्मा के नाम अब 218 मैचों में 502 चौके दर्ज हो चुके हैं.
![IPL में Rohit Sharma के 500 चौके पूरे, अब तक पांच बल्लेबाजों ने किया है ऐसा Rohit Sharma fifth batsman to hit 500 fours in IPL Rohit Sharma IPL Records IPL में Rohit Sharma के 500 चौके पूरे, अब तक पांच बल्लेबाजों ने किया है ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/bdf6ab7f9be7b5cea64d0028d05dec13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL में 13 अप्रैल 2022 को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान पहले ही ओवर में चौका लगाकर रोहित ने IPL में अपने 500 चौके पूरे कर लिए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को हुए मैच से पहले तक रोहित के 217 IPL मैचों में 499 चौके थे. अब उनके नाम 218 मैचों में 502 चौके दर्ज हो चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे शिखर धवन हैं. शिखर धवन IPL में 668 चौके लगा चुके हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट के नाम 554 चौके दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 532 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर और सुरेश रैना 506 चौकों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
पंजाब किंग्स से हारी मुंबई इंडियंस
इस मैच में टॉस हारने के बाद पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल (52) और शिखर धवन (70) की दमदार पारियों की बदौलत पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की. पंजाब ने पहले खेलते हुए कुल 198 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्दी गंवाने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस (49), तिलक वर्मा (36) और सूर्यकुमार यादव (43) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत जीत के काफी नजदीक पहुंच गई थी. हालांकि वह लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई.
मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार
पंजाब किंग्स से मिली हार मुंबई की इस सीजन की लगातार पांचवीं हार है. अब तक टीम को एक भी मुकाबले में जीत हासिल नहीं हुई है. मुंबई की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे मौजूद है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ मैच में अश्विन हुए थे रिटायर्ड आउट, अब खुद ने बताया क्यों लिया था ऐसा फैसला
IPL 2022: घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं सुयश प्रभुदेसाई, ऐसे मिला IPL में डेब्यू का मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)