IPL 2023: इस सीजन 16 खिलाड़ियों को मिला कप्तानी करने का मौका, जानें मजेदार फैक्ट्स
IPL 2023 Facts: अब तक इस सीजन 16 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं, जो कि एक रिकार्ड है. इससे पहले कभी किसी आईपीएल सीजन में इतने खिलाड़ियों को कप्तानी करने का मौका नहीं मिला था.
Captains Of IPL 2023: आईपीएल 2023 सीजन के 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हुई है. इसके अलावा अब तक इस सीजन 16 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं, जो कि एक रिकार्ड है. इससे पहले कभी किसी आईपीएल सीजन में इतने खिलाड़ियों को कप्तानी करने का मौका नहीं मिला था. इस सीजन गुजरात टाइटंस के अलावा मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ सुपर जाएंट्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों ने 2-2 खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर आजमाया है.
आईपीएल 2023 सीजन में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त-
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल
चेन्नई सुपर किंग्स- महेन्द्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव
लखनऊ सुपर जाएंट्स- केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
पंजाब किंग्स- शिखर धवन और सैम करन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फॉफ डु प्लेसी और विराट कोहली
कोलकाता नाइट राइडर्स- नितीश राणा
सनराइजर्स हैदराबाद- भुवनेश्वर कुमार और एडम मार्करम
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर
आईपीएल 2013 में 15 खिलाड़ियों ने कप्तानी की थी कप्तानी
इससे पहले आईपीएल 2013 में 15 खिलाड़ियों ने कप्तानी की बागडोर संभाली थी. उस सीजन कुल 9 टीमें थी. आईपीएल 2013 सीजन में गौतम गंभीर के अलावा महेला जयवर्धने, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, एंजेलो मैथ्यूज, कुमार संगकारा, राहुल द्रविड़, महेन्द्र सिंह धोनी. एडम गिलक्रिस्ट, रॉस टेलर, कैमरन व्हाइट, ऑरोन फिंच, रोहित शर्मा, डेविड हसी और डेविड वार्नर ने कप्तानी की थी.
दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में कई टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स के श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो गए थे, जिसके बाद नितीश राणा को शाहरूख खान की टीम का कप्तान बनाया. वहीं, केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद सीजन के आगामी मैचों के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को टीम का कप्तान बनाया.
इसके अलावा आईपीएल 2011, आईपीएल 2012 और आईपीएल 2022 में 14-14 खिलाड़ियों को कप्तानी करने का मौका मिला था.
ये भी पढ़ें-