Rohit Sharma IPL 2025 Mega Auction: रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भी कमाल दिखाया है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने दमदार प्रदर्शन किया और खिताब जीते. हालांकि इसके बावजूद उन्हें पिछले सीजन में कप्तानी से हटा दिया गया. अगर अब मुंबई ने उन्हें रिलीज किया तो वे मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिक सकती हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा भी किया गया है.


दरअसल एक्स पर 'रो45स्टान' नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है. इसमें दावा किया है कि अगर मुंबई रोहित को रिलीज करती है तो दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच उन्हें खरीदने की होड़ मच जाएगी. दिल्ली और लखनऊ ने रोहित को खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपए बचाकर रखे हैं. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.


रोहित का मुंबई से है पुराना नाता -


रोहित का मुंबई से काफी पुराना कनेक्शन है. उन्होंने करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जेस के लिए खेलते हुए की थी. लेकिन वे शुरुआती तीन सीजन के बाद मुंबई इंडियंस से जुड़ गए और कम ही समय में टीम के कप्तान भी बन गए. रोहित की सैलरी 2014 में 12.50 करोड़ रुपए थी. यह 2018 में बढ़कर 15 करोड़ रुपए हो गई. इसके बाद 2022 से में रोहित को 16 करोड़ रुपए मिलने लगे. अगर अब रोहित ऑक्शन में आए तो और ज्यादा कमाई कर सकते हैं.


रोहित के कप्तानी से हटने के बाद पांड्या को मिली जिम्मेदारी -


मुंबई ने आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया. रोहित के फैंस इसको लेकर काफी नाराज थे. हार्दिक को ट्रोल भी किया गया. वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने एक मैच के बाद केएल राहुल से गलत तरीके से बात की थी. इस घटना के बाद राहुल के टीम छोड़ने की चर्चा थी. इसी वजह से अब रोहित का नाम लखनऊ से जोड़ा जा रहा है. अगर राहुल टीम छोड़ेंगे तो लखनऊ को नए कप्तान की तलाश होगी.


 






यह भी पढ़ें : रोहित ने रितिका के साथ जमकर किया डांस, क्या घर आने वाली है कोई खुशखबरी?