(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: रोहित शर्मा कंफ्यूज, MI का हेड कोच अंपायर से भिड़ा; ये क्या गोलमाल चल रहा है, देखें मजेदार वीडियो
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे. उनके सब्स्टिट्यूशन के कारण देखिए कैसे मैदान के अंदर भ्रम पैदा हो गया था.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. उन्हें सब्स्टिट्यूट प्लेयर्स लिस्ट में रखा गया था. बता दें कि बारिश से प्रभावित उस मैच में ओवरों की संख्या को घटाकर 20 से 16 कर दिया गया था. जब KKR की पारी खत्म होने वाली थी तब रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में लाए जाने को लेकर एक मजेदार घटना हुई थी. रोहित को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में लाए जाने को लेकर पीयूष चावला को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. खैर इस मैच में KKR ने 18 रन से जीत दर्ज की थी.
मैदान में हुआ मजेदार किस्सा
MI vs KKR मैच का 16वां ओवर जसप्रीत बुमराह फेंकने वाले थे. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रोहित शर्मा डग आउट में बैठे हुए कप्तान हार्दिक पांड्या की ओर इशारा कर रहे हैं कि उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में बुलाया जाए. रोहित शर्मा मैदान में आ चुके थे, लेकिन खुद को सब्स्टिट्यूट समझ कर पीयूष चावला मैदान के बाहर चले गए थे. ऐसे में ग्राउंड अंपायर ने चावला को दोबारा मैदान पर बुलाया, जिससे MI के खेमे में भ्रम पैदा हो गया था.
यहां तक कि MI के हेड कोच मार्क बाउचर भी अंपायर से चर्चा करने मैदान में आ गए थे कि आखिर यह सब क्या चल रहा है. बाद में पता चला कि रोहित शर्मा की जगह सब्स्टिट्यूट के तौर पर पीयूष चावला नहीं बल्कि तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को बाहर जाना था. रोहित भी खड़े-खड़े यह सब देखते रहे कि आखिर यह सब क्या हो रहा है.
View this post on Instagram
प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है मुंबई
बता दें कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने केवल 4 जीत दर्ज की हैं. MI 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद है और उसके लिए प्लेऑफ में जाना अब असंभव हो गया है. मुंबई का आखिरी मैच 17 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा, जिसके पास अब भी टॉप-4 में जाने का मौका है. ऐसे में MI, LSG की टॉप-4 में जाने के सपने को चकनाचूर कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024 FINAL DATE: कब और कहां होगी खिताबी भिड़ंत? जानिए कितने का होगा सबसे सस्ता टिकट