IPL 2022: मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. हालांकि, इस सीजन अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हरा दिया. दरअसल, इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) को अपने शुरूआती 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद रोहित शर्मा की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के इस प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. वहीं, बल्लेबाज के तौर पर भी रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वह इस सीजन 1 भी फिफ्टी नहीं पाए.


'मानसिक स्वास्थ्य पर भी काम करेंगे'


रोहित शर्मा ने इस सीजन 14 मैचों में 268 रन बनाए. इस दौरान रोहित का ऐवरेज 19.14 जबकि स्ट्राइक रेट 120.17 रहा. जबकि इस सीजन हिटमैन का बेस्ट स्कोर 48 रहा. मुंबई इंडियंस (MI) के प्रदर्शन से निराश रोहित शर्मा ने कहा कि इस सीजन कई चीजें मैं करना चाहता था, लेकिन मैदान पर नहीं कर पाया. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वक्त वक्त में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वह अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी काम करेंगे. वहीं, रोहित ने आगे कहा कि हम अपनी कमजोरियों पर काम करेंगे. आगामी सीजन में इन गलतियों को नहीं दोहराएंगे. रोहित ने उम्मीद जताई कि मुंबई इंडियंस (MI) अगले सीजन दमदार वापसी करेगी.


'यह सीजन हमारे लिए निराशाजनक रहा'


रोहित शर्मा ने अपने खराब फॉर्म पर कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. मेरे साथ ऐसा पहले भी हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपने मेंटल हेल्थ के अलावा अपनी बाकी कमजोरियों पर काम करना है. ताकि, आने वाले वक्त में बेहतर प्रदर्शन कर सकूं. इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) के प्रदर्शन पर रोहित ने कहा कि यह सीजन हमारे लिए निराशाजनक रहा. हम अपने प्लान के मुताबिक खेल नहीं पाए. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपको बेहतर करने के लिए मूमेंटम की जरूरत होती है. लेकिन इस सीजन हम ऐसा नहीं कर पाए.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: पूरे सीजन नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, हिटमैन के नाम हो गया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड


IND vs SA: शिखर धवन से लेकर सैमसन तक, इन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका