मुंबई इंडियंस के लिए IPL का यह सीजन अब तक पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. इस टीम को अपने सभी 6 मुकाबलों में शिकस्त झेलना पड़ी है. IPL में गुरुवार (21 अप्रैल) को यह टीम अपना सातवां मुकाबला खेलेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला मुंबई के लिए आत्मविश्वास को फिर से हासिल करने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से बेहद खास होगा. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगे. वह इस अहम मैच में किस तरह जीत दर्ज कर सकते हैं, उस पर एक एनालिसिस पढ़ें..


टिम डेविड और डेनियल सेम्स को एक और मौका देने की जरूरत


रोहित शर्मा को यह काम सबसे पहले करना होगा. कीरोन पोलार्ड की जगह ऑलराउंडर डेनियल सेम्स को मौका देकर देखना चाहिए. एक भारतीय गेंदबाज को कम कर महंगे दामों में खरीदे गए टिम डेविड को भी एक मौका फिर से दिए जाने की जरूरत है. यानी मुंबई को इस मैच में तीन विदेशी खिलाड़ी (डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड और डेनियल सेम्स) के साथ उतरना चाहिए.


गेंदबाजी फ्लॉप, ऐसे में तीन विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ ही उतरें


पिछले मैचों में हमने देखा कि मुंबई इंडियंस 5 बॉलर्स के साथ भी उतरी है लेकिन फिर भी गेंदबाजी में उनकी खूब धुनाई हुई. ऐसे में बेहतर यह होगा कि रोहित शर्मा तीन विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ ही उतरें और बाकी ओवर्स ऑलराउंडर्स से फिकवाएं. यानी जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन के साथ बासिल थम्पी या जयदेव उनादकट में से किसी एक को टीम में शामिल करें और बाकी दो गेंदबाजों की पूर्ति डेवाल्ड ब्रेविस, डेनियल सेम्स और तिलक वर्मा से करवाएं. ऐसे में मुंबई के पास आठवें नंबर तक बल्लेबाजी की गहराई हो सकती है और वह बेझिझक बल्लेबाजी कर सकते हैं.


ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर करना होगा फोकस


अब तक हमने देखा है कि मुंबई इंडियंस से केवल डेवाल्ड ब्रेविस ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं, बाकी सभी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट उतना दमदार नहीं रहा है. अगर मुंबई आठवें नंबर तक बल्लेबाजी की गहराई के साथ उतरती है तो पिच पर खड़े दो में से एक खिलाड़ी को हर गेंद पर जोरदार प्रहार करने की जरूरत है. डेवाल्ड ब्रेविस की तरह ही टिम डेविड या डेनियल सेम्स को भी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजकर देखा जा सकता है.


बल्लेबाजों को लेनी होगी अतिरिक्त जिम्मेदारी


इस बार मुंबई की गेंदबाजी में उतनी धार नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में टीम को मैच जिताने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों को ही उठानी पड़ेगी. अगर इशान किशन शुरुआती ओवर्स में तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं तो सूर्यकुमार को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए लाया जाना चाहिए. डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड और डेनियल सेम्स जैसे खिलाड़ी को बड़े शॉट खेलने के लिए ही कहा जाना चाहिए. बाकी क्रीज पर जमने के लिए मुंबई के पास तिलक वर्मा और इशान किशन जैसे खिलाड़ी मौजूद है हीं. कुल मिलाकर अगर गेंदबाज अपना काम नहीं कर पा रहे हैं तो बल्लेबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाकर मैच जिताने होंगे.


यह भी पढ़ें-


Watch: तीन साल पहले जिस तस्वीर पर बने थे खूब मीम, उसी अंदाज में चहल ने मनाया हैट्रिक का जश्न


IPL 2022: ऐसी थी विराट कोहली को घूरने वाली घटना की पूरी कहानी, सुनिए सूर्यकुमार यादव की जुबानी