Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 2022: मुंबई इंडियंस आईपीएल की बेहतरीन टीमों में से एक रही है. इस टीम ने 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है. लेकिन मुंबई आईपीएल 2022 में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसने अब तक 13 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 10 मैचों में हार का सामना किया है. मुंबई इस सीजन फ्लॉप रही, इसके पीछे 3 बड़े कारण हैं. 


आईपीएल 2022 में मुंबई के बड़े प्लेयर्स कुछ खास नहीं कर सके. रोहित समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके या जीत में अहम भूमिका नहीं निभा सके. मुंबई के खराब प्रदर्शन के पीछे टीम के बड़े प्लेयर्स का फ्लॉप होना भी अहम कारण है. अगर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो फिलहाल इस लिस्ट में मुंबई का एक भी  खिलाड़ी नहीं है. 


मुंबई के 13 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें टॉप पर तिलक वर्मा हैं. उन्होंने 376 रन बनाए. वहीं कप्तान रोहित ने 13 मैचों में सिर्फ 266 रन बनाए हैं. इस दौरान वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. टिम डेविड ने 7 मैचों में 152 रन बनाए. कायरन पोलार्ड 11 मैचों में 144 रन ही बना पाए. मुंबई के बड़े प्लेयर्स इस सीजन में फिसड्डी साबित हुए. वहीं सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से बाहर हो गए. हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. 


मुंबई की बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग भी बुरी तरह फ्लॉप रही. अगर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 20 गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें मुंबई का एक भी गेंदबाज नहीं है. टीम के लिए इस सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. उन्होंने 13 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. जबकि डेनिय सैम्स ने 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. इनके अलावा किसी और गेंदबाज का प्रदर्शन खास नहीं रहा. 


इस सीजन में मुंबई के लिए प्लेइंग इलेवन बड़ी चुनौती रही. कप्तान रोहित के साथ-साथ मैनेजमेंट और कोच प्लेइंग इलेवन को लेकर दिक्कत का सामना करते दिखाई दिए. इस सीजन में टीम की फिक्स प्लेइंग इलेवन नहीं रही.


यह भी पढ़ें : MI vs SRH: मुंबई से 19वें ओवर में भुवनेश्वर ने छीन लिया था मैच, बताया यॉर्कर को कैसे बना लिया हथियार


IPL 2022: मुंबई का 1.70 करोड़ का खिलाड़ी जिसने डेब्यू सीजन में बरसाए रन, उम्मीद से कहीं ज्यादा जबरदस्त प्रदर्शन