CSK vs MI: लगातार 7वीं हार के बाद क्या बोले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा?
IPL में गुरुवार रात को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया.
IPL 2022 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस को निराशा हाथ लगी. गुरुवार रात को हुए मुकाबले में इस टीम को चेन्नई के हाथों 3 विकेट से शिकस्त खानी पड़ी. इस सीजन में यह मुंबई की लगातार सातवीं हार रही. कप्तान रोहित शर्मा इस हार के बाद थोड़े निराश जरूर थे लेकिन उन्होंने इस मैच में आखिरी तक अपनी टीम के संघर्ष करने की कोशिशों की सराहना भी की. पढ़िए रोहित ने क्या-क्या कहा..
रोहित ने कहा, 'हमारी तरफ से यह एक अच्छी टक्कर थी. बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के बाद मुझे लगता है गेंदबाजों ने हमें मैच में बनाए रखा. लेकिन आखिरी में एमएस धोनी यह मैच हमसे छीन ले गए. अगर आप शुरुआत में ही तीन या चार विकेट खो देते हो तो वापसी हमेशा मुश्किल होती ही है. हालांकि इसके बावजूद हमने एक सम्मानजनक स्कोर बनाया, जहां पर हम विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव डाल सकते थे. आखिरी ओवर तक हमने उन पर दबाव बनाए रखा. लेकिन आखिरी में एमएस धोनी और ड्वेन प्रिटोरियस ने शांति से अपनी-अपनी पारी खेली और मैच जीता ले गए. यह पिच बहुत अच्छी थी. हमें यहां और रन बनाने चाहिए थे. लेकिन शुरुआत में विकेट जल्दी-जल्दी गिर जाने के कारण ऐसा हो न सका.'
मुंबई की लगातार सातवीं हार
इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. एकमात्र तिलक वर्मा (51) ने क्रीज पर डटे रहकर टीम को 150 रन पार करवाए. 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने भी 16 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. रॉबिन उथप्पा (30) और अंबाती रायडू (40) की सूझ-बूझ भरी पारियों ने टीम की गाड़ी आगे बढ़ाई. आखिरी में धोनी (28) और प्रिटोरियस (22) की ताबड़तोड़ पारियों ने चेन्नई को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दमदार टीम के बावजूद क्यों अच्छा खेल नहीं दिखा पा रही पंजाब, कहां हो रही है गलती?