Rohit Sharma: IPL में सोमवार रात को खेले गए मुकाबले में थर्ड अंपायर का एक फैसला सवालों के घेरे में आ गया है. मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में रोहित शर्मा जिस तरह से आउट दिए गए, उससे न तो रोहित शर्मा सहमत दिखे, न मुंबई के खिलाड़ी और न ही रोहित के फैन. दरअसल 166 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस ने अपनी पारी के पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया था. मैदान में खड़े अंपायर ने तो रोहित का नॉट आउट दिया था लेकिन KKR के रिव्यू पर थर्ड अंपायर ने रोहित को पवेलियन भेजने का इशारा कर दिया. थर्ड अंपायर के इस फैसले पर सवाल इसलिए उठे क्योंकि रिव्यू में भी रोहित आउट होते नजर नहीं आ रहे थे.
KKR की ओर से पहला ओवर टिम साउदी फेंक रहे थे. उनके ओवर की आखिरी गेंद रोहित के बल्ले के पास से गुजरती हुई थाई पैड पर लगी और फिर विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन के हाथ में चली गई. KKR के खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने रोहित को नॉट आउट बताया. इस पर KKR कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिव्यू लिया. रिव्यू में गेंद बल्ले को छूती हुई नजर नई आ रही थी लेकिन अल्ट्रा एज में गेंद के बल्ले से गुजरने के दौरान स्पाइक देखा गया और इसे देखकर थर्ड अंपायर ने रोहित को आउट दे दिया. हालांकि अल्ट्रा एज में यह भी साफ नजर आ रहा था कि गेंद के बल्ले के पास गुजरने से पहले ही स्पाइक नजर आ रहे थे. ऐसे में यह एक तकनीकी खराबी हो सकती थी. लेकिन थर्ड अंपायर ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और रोहित को आउट करार दे दिया.
रोहित शर्मा इस फैसले से असहमत नजर आए. थर्ड अंपायर के इस फैसले के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट फैन इस फैसले पर सवाल उठाने लगे. किसी ने कहा कि रोहित शर्मा आउट नहीं थे तो किसी ने कहा कि गेंद बिल्कुल भी बल्ले से नहीं लगी थी. किसी ने यह भी कहा कि अल्ट्रा एज में गेंद के बल्ले के पास आने से पहले ही स्पाइक नजर आ रहे थे, यहां अंपायर ने गलत फैसला दिया.
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नियमित अंतराल में विकेट खोती गई और पूरी टीम महज 113 रन पर ऑल आउट हो गई. मुंबई की इस सीजन में यह 9वीं हार थी.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022 विराट के लिए दूसरा सबसे खराब सीजन साबित हो रहा, आंकड़े दे रहे गवाही
CSK vs DC: ड्रेसिंग रूम में बैठकर बल्ला चबाते देखे गए धोनी, अमित मिश्रा ने ऐसे लिए मजे