MI vs RCB, IPL 2023, Rohit Sharma: आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत ताबड़तोड़ रही. ईशान किशन ने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू किए, वहीं दूसरे छोर पर रोहित शर्मा खामोश रहे. 


फिर फेल रहे रोहित


5वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन 21 गेंदों पर 42 रन बनाकर कैच आउट हुए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने रोहित शर्मा को एलबीडल्यू आउट किया. हालांकि रोहित इस फैसले से नाखुश नजर आए. मुंबई के कप्तान ने 8 गेंदों पर 7 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक चौका भी लगाया. आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म लगातार जारी है. उन्होंने अब तक 11 मैच की 10 पारियों में 18.40 की औसत और 126.89 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.


इस सीजन रोहित का प्रदर्शन


आईपीएल 2023 में मुंबई ने अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में रोहित ने 10 गेंदों पर 1 रन बनाया था. इसके बाद चेन्नई के खिलाफ रोहित ने 13 गेंदों पर 21 रन, दिल्ली के खिलाफ 45 गेंदों पर 65 रन, कोलकाता के खिलाफ 13 गेंदों पर 20 रन, हैदराबाद के खिलाफ 18 गेंदों पर 28 रन, पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 गेंदों पर 44 रन, गुजरात के खिलाफ 8 गेंदों पर 2 रन, राजस्थान के खिलाफ 5 गेंदों पर 3 रन बनाए थे. पंजाब और के खिलाफ दूसरे मैच में रोहित खाता तक नहीं खोल पाए थे. 


ये भी पढ़ें: 


IPL 2023: 45 चौके और 32 छक्के, इस सीज़न आग उगल रहा फाफ डु प्लेसिस का बल्ला, 158 के स्ट्राइक रेट से बना रहे रन


MI vs RCB: वानखेड़े में आया ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस का तूफान, मुंबई के सामने 200 रनों का लक्ष्य