IPL 2022 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. शनिवार रात को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस का 7 विकेट से मात दी. यह इस सीजन में मुंबई की लगातार चौथी हार रही. टीम को अब तक इस सीजन में एक भी सफलता नहीं मिली. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश नजर आए. उन्होंने कहा कि टीम को कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है.
रोहित ने कहा, 'यह महज 150 रन तक सीमित रहने वाली पिच नहीं थी. सूर्यकुमार ने बताया कि अगर आप सेंसिबल होकर बल्लेबाजी करते हो तो इस पर अच्छे रन बनाए जा सकते थे. हमें पता था कि यह स्कोर पर्याप्त नहीं होगा. हमने गेंदबाजी में कुछ मौके भुनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने (SRH) बेहद सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की. कई सारे विभागों में हमें सुधार की जरूरत है. हम चाहते हैं कि हमारे कुछ बल्लेबाज देर तक क्रीज पर टिके रहें. अगर स्कोर बोर्ड पर रन होंगे तो हमारे गेंदबाजों के पास कुछ करने का मौका होगा.'
रोहित कहते हैं, 'पिछले मैच में भी हम महज 160 तक पहुंच पाए, इस बार 150 ही बने, यह पर्याप्त नहीं है. अगर आपके सामने इस तरह की मजबूत टीमें हो तो यह कभी पर्याप्त नहीं होंगे. मैंने हमेशा बैट और गेंद से सामुहिक प्रयास की बात कही है, जो फिलहाल हमारी टीम में नजर नहीं आ रही. एक बार अगर ऐसा होने लगे तो सबकुछ ठीक हो जाएगा.'
रोहित खुद के जल्दी आउट हो जाने पर भी निराश दिखे. उन्होंने कहा कि वह गलत वक्त पर अपना विकेट खो बैठे. इसी के साथ प्लेइंग इलेवन में महज 2 विदेशी खिलाड़ी खिलाने पर उन्होंने कहा, 'हमारे पास कुछ और विदेशी खिलाड़ी हैं, जो फिलहाल उपलब्ध नहीं है, ऐसे में हमें जो बेस्ट इलेवन लगी, हमनें उन्हीं को चुना.'
मुंबई को मिली एकतरफा हार
इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. फाफ के इस फैसले पर RCB के गेंदबाज खरे उतरे और मुंबई की टीम को महज 151 रन पर ही सीमित रख दिया. जवाब में RCB के बल्लेबाजों ने बिना किसी परेशानी के यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर 18.3 ओवर में हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें-
मां लगाती हैं सब्जी का ठेला, बेटी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मचा रही है धूम
IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो