Watch: 'चुप हो जाओ, समायरा सो रही है', जब रोहित ने फैंस को किया इशारा, वीडियो वायरल
IPL 2024 Rohit Sharma: रोहित शर्मा वायरल वीडियो में समायरा के साथ नजर आ रहे हैं. समायरा नींद में हैं और रोहित फैंस को शांत रहने के लिए कह रहे हैं.
![Watch: 'चुप हो जाओ, समायरा सो रही है', जब रोहित ने फैंस को किया इशारा, वीडियो वायरल Rohit Sharma said fans not make noise as Samaira sleeping video IPL 2024 Watch: 'चुप हो जाओ, समायरा सो रही है', जब रोहित ने फैंस को किया इशारा, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/6a7d9dc8b5b0541295127c80ba3b6f741712403556901344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है. यह मैच रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे अपनी बेटी समायरा के साथ नजर आ रहे हैं. रोहित ने बेटी को गोद में उठा रखा है. इस दौरान वे फैंस से शांत रहने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है.
दरअसल रोहित अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. समायरा नींद में दिख रही हैं. इस वजह से रोहित ने फैंस से शांत रहने की अपील की. रोहित को देखने के लिए उनके फैंस काफी संख्या में पहुंचे थे. मुंबई इंडियंस के पूर्व रोहित की फैमिली अक्सर उनके मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचती है. उनका परिवार मुंबई में ही रहता है. लिहाजा मुंबई में होने वाले मुकाबलों में वे अक्सर पहुंचते हैं.
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई है. मुंबई ने इस सीजन के शुरुआती तीन मैचों में लगातार हार का सामना किया है. पांड्या को कप्तानी मिलने के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई. यहां तक कि उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया.
अगर रोहित के इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 43 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 रन बनाए थे. वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
रोहित ने आईपीएल में अभी तक कुल 246 मैच खेले हैं. इस दौरान 6280 रन बनाए हैं. वे इस टूर्नामेंट में 42 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 109 रन रहा है.
Rohit Sharma asked to not make any noise as Samaira was sleeping.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2024
- A cute video! ❤️ pic.twitter.com/JiOMsaJI3b
यह भी पढ़ें : IPL 2024: कोहली-वॉर्नर की तू-तू, मैं-मैं; आखिर कौन बनेगा रनों का शहंशाह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)