Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई. अब टीम 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. मुंबई के लिए इस सीजन जिन 2 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया वह तिलक वर्मा और नेहल वढेरा हैं. इन दोनों की ही तारीफ में अब कप्तान रोहित शर्मा ने भी बड़ा बयान देते उन्हें भविष्य का सुपरस्टार खिलाड़ी बताया है.


मुंबई के लिए पिछले सीजन डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा का इस सीजन भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. नेहल वढेरा को इस सीजन आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला. नेहल ने टीम के लिए मध्यक्रम में एक मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर भूमिका को अदा किया है. तिलक ने इस सीजन 9 मैचों में 274 रन बनाए. वहीं नेहल ने 12 मैचों में 214 रन अब तक बनाए हैं.


रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर दिए अपने इंटरव्यू में इन दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बयान देते हुए कहा कि जिस तरह से क्रुणाल, हार्दिक और बुमराह ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर खुद को साबित किया. तिलक और नेहल की कहानी भी इनकी ही तरह देखने को मिलेगी. यह दोनों ही खिलाड़ी भविष्य में सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए नहीं बल्कि भारतीय टीम के लिए भी एक अहम भूमिका अदा करेंगे.


अगले 2 सालों में आपको फर्क दिख जाएगा


अपने बयान में रोहित शर्मा ने आगे कहा कि आपको अगले 2 सालों में फर्क दिख जाएगा. लोग खुद ही कहने लगेंगे कि अरे ये तो सुपरस्टार टीम है. अरे हम बना रहे हैं उनको यहां पर. हम जा रहे हैं, हमारी टीम जा रही है और देख रही है इनको. हमारी टीम ने इनकी खोज की है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: शुभमन गिल की बहन शहनील को किया गया ट्रोल, महिला आयोग ने की सख्त कार्रवाई की मांग