IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन कतई अच्छा नहीं रहा. MI आईपीएल 2024 प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी और टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने भी सीजन में कुछ खास रन नहीं बनाए हैं. उन्होंने सीजन में खेले 14 मैचों में 417 रन बनाए. उनके बल्ले से आईपीएल 2024 में केवल एक शतक और एक अर्धशतक निकला है. बाकी 12 मैचों में वो 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके, जो उनकी खराब फॉर्म को बयां कर रहा है. खैर अब रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ अपने सीजन को बयां करने का प्रयास किया. उन्होंने चार दिल जीत लेने वाली तस्वीरें साझा की हैं.


रोहित द्वारा शेयर की एक तरवीर वानखेड़े क्राउड की है, वहीं दूसरी तस्वीर में हिटमैन ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं. तीसरी फोटो में वो मुंबई इंडियंस के पूरे स्क्वाड के साथ दिख रहे हैं और आखिरी तस्वीर में रोहित को फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए देखा गया है. उन्होंने कैप्शन में नीले रंग का इमोजी भी शेयर किया है, जो उनके MI फ्रैंचाइज़ी के लिए प्यार को दर्शा रहा है. कमेन्ट सेक्शन में कोई उन्हें 'मुंबई चा राजा' कह रहा है तो कई सारे लोग उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दे रहे हैं.


अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं रोहित शर्मा


जियो सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने बताया था कि वो आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा, "एक बल्लेबाज के तौर पर मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. मगर इतने सालों तक खेलने के बाद मुझे अंदाजा है कि अगर मैंने चीजों के बारे में अधिक सोचा तो मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकूंगा. मैं केवल मानसिक दृष्टि से अच्छी स्थिति में रहकर ट्रेनिंग करते हुए अपनी खामियों को दूर करना चाहता हूं. मैं आगे भी ऐसा ही करना जारी रखूंगा."


यह भी पढ़ें:


WATCH: युजवेन्द्र चहल की वाइफ धनश्री ने महज 45 सेंकेड में लूटी महफिल, खूब वायरल हो रहा है डांस वीडियो