Rohit Sharma Sledging Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बैटर ने नंबर छह पर बैटिंग करते हुए 23 गेंदों में 53* रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे. कार्तिक की शानदार बैटिंग देख मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर उन्हें स्लेज किया.
इस स्लेजिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा कहते हैं, “शाबाश डीके शाबाश, वर्ल्ड कप के लिए पुश कर रहा है. दिमाग में चल रहा है. वर्ल्ड कप खेलना है.”
बता दें कि दिनेश कार्तिक के साथ इससे पहले ऐसा हो चुका है. 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद चुना गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी दिनेश कार्तिक चयनकर्ताओं को प्रभावित कर पाते हैं या नहीं. इस बार टी20 विश्व कप के लिए कई विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में होड़ मचेगी. देखने वाली बात यह होगी कि सिलेक्टर्स किस विकेटकीपर को मौका देते हैं.
मैच हारी बेंगलुरु
आईपीएल 2024 में 25वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले में मुंबई ने 7 विकेट से 27 गेंद रहते हुए जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 196 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं, लेकिन तीनों के ही अर्धशतक टीम को जीत दिलाने के काम नहीं आ सके.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 15.3 ओवर में जीत हासिल कर ली. टीम के लिए ईशान किशन ने सबसे बड़ी पारी खेली. ईशान ने 34 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...
MI vs RCB: ओस ने बेंगलुरु की चोट पर छिड़का नमक, हर बार हार आरसीबी बेकार...?