Arjun Tendulkar debut: आईपीएल 2022 में जहां नई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है तो वहीं 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा. लीग के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक 13 में से 10 मैच हार चुकी है. मुंबई को सिर्फ 3 ही मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. MI को अब IPL 2022 में अपना आखिरी लीग मुकाबला 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. इस मुकाबले में कुछ युवा खिलाड़ियों का प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. 2 साल से डेब्यू का इंतजार कर रहे अर्जुन तेंदुलकर भी इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 


मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस के बाद रोहित शर्मा ने अर्जुन के डेब्यू को लेकर बड़ा संकेत दिया. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या दिल्ली के खिलाफ अर्जुन डेब्यू कर सकते हैं. टॉस के बाद बातचीत में मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा था कि प्लेऑफ में बाहर होने के बाद अब हम लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं. इससे अगले सीजन हमे सहूलियत रहेगी और हम उन्हें परख भी सकते हैं.


वहीं टॉस के बाद पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपाड़ा ने भी अर्जुन तेंदुलकर को लेकर ट्वीट किया. अपने ट्वीट में आकाश ने कहा, अर्जुन को सीजन का आखिरी मैच खेलना होगा. मुंबई ने टीम में लगभग हर किसी को मौका दिया है… समय के साथ आप उसे भी आजमाएं.


 






बता दें कि आईपीएल 2021 में मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपये में खरीदा था. 14वें सीजन में उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद इस सीजन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई ने 30 लाख रुपये में अर्जुन को खरीदा था. इस सीजन भी अभी तक उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. चूकिं मुंबई अब प्लेऑफ से बाहर हो गई है ऐसे में आखिरी लीग मुकाबले में अर्जुन को मौका दिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया 'फ्यूचर प्लान', कही ये बात


IPL 2022: इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर लुटाया पैसा, लेकिन बेहद खराब रहा प्रदर्शन