Rohit Sharma MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया. मुंबई का यह आईपीएल 2024 का आखिरी मैच था. टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही. मुंबई ने इस सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था. रोहित शर्मा के कप्तानी से हटने के बाद काफी कुछ बदल गया. लखनऊ और मुंबई के मैच के बाद रोहित टीम की मालकिन नीता अंबानी से बातचीत करते हुए दिखे.
दरअसल एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित और नीता अंबानी बातचीत करते दिख रहे हैं. इन दोनों के बीच क्या बात हो रही है यह तो नहीं कहा जा सकता. लेकिन कुछ फैंस ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है. इसमें कहा है कि रोहित मुंबई इंडियंस को नहीं छोड़ेंगे. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
बीते दिनों रोहित का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वे टीम में चल रही मौजूदा स्थिति को लेकर बातचीत कर रहे थे. इस वीडियो को लेकर काफी बवाल हुआ था. दावा किया गया था कि रोहित और पांड्या के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे. पांड्या की कप्तानी का तरीका साथी खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रहा है.
पांड्या पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में टीम में दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन वे मुंबई के लिए कुछ खास नहीं कर सके. पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने आईपीएल 2024 के 14 मैच खेले. इस दौरान सिर्फ 4 मैच जीते और 10 मुकाबलों में हार का सामना किया. मुंबई पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: फिर ऑडियो वायरल होने से डरे रोहित शर्मा, कैमरामैन को लगाई गुहार - "भाई, ऑडियो बंद करो!"