SRH vs MI: हैदराबाद देगा रोहित शर्मा के ऐतिहासिक पल की गवाही, मुंबई इंडियंस के लिए रच सकते हैं इतिहास
SRH vs MI: 27 मार्च को होने वाले मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद मैच में रोहित शर्मा इतिहास रचने वाले हैं. जानिए वो कौन सा कीर्तिमान रच सकते हैं.
SRH vs MI: 27 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 6,000 से अधिक रन बनाए हैं, 42 बार अर्धशतक लगाया है और एक बार शतक तक भी पहुंचे हैं. उन्होंने आज तक इंडियन प्रीमियर लीग में 244 मैच खेले हैं, लेकिन आज SRH के खिलाफ मैच के लिए मैदान में उतरते ही 'हिटमैन' रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे. रोहित साल 2011 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और 27 मार्च को वो IPL में मुंबई के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे होंगे.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा अब तक खेल चुके 199 मैचों में 29.39 की औसत से 5,084 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने MI को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बनाया है और एक खिलाड़ी के तौर पर मुंबई के लिए 34 फिफ्टी और एक शतकीय पारी भी खेली है. इस लंबे और यादगार सफर में उन्होंने 129.86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. रोहित का आईपीएल में मुंबई के लिए सर्वाधिक स्कोर 109 रन है और ये पारी उन्होंने साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली थी.
रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस के साथ यादगार सफर
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को साल 2011 में जॉइन किया था, लेकिन टीम की कप्तानी उन्हें 2013 में मिली. हालांकि 2024 में उनके हाथ से कप्तानी चली गई है और अब टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, लेकिन 11 साल कप्तानी के दौरान उन्होंने इस टीम को 5 बार चैंपियन बनाया. रोहित शर्मा को आईपीएल में KKR और दिल्ली कैपिटल्स समेत कई टीमों के खिलाफ रन बनाना बहुत पसंद है. मुंबई के लिए खेलते हुए आज तक उन्होंने CSK के खिलाफ 7 और KKR के खिलाफ 6 फिफ्टी लगाई हैं. वहीं मौजूदा टीमों में उनका औसत KKR के खिलाफ सबसे अच्छा है, जिसके खिलाफ रोहित ने 26 मैचों में 44 के औसत से 924 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी सीरीज़? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जताई खास इच्छा