IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में मंगलवार को देर रात मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जॉयंट्स के हाथों बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम हो गई है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा पूरी टीम पर फोड़ा है. रोहित शर्मा का मानना है कि मुंबई इंडियंस इतना अच्छा नहीं खेली जितनी जरूरत जीत हासिल करने के लिए थी.


रोहित शर्मा ने माना कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी टीम को अच्छा खेल दिखाने की जरूरत है. मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ''हम उतना बेहतर नहीं खेले कि हमें जीत मिले. गेम में चंद ऐसे लम्हे थे जहां हम चूक गए और हमें जीत हासिल नहीं हुई. हमने पिच का अनुमान बेहतरीन तरीके से लगाया था. यह स्कोर करने के लिए अच्छी पिच थी.''


रोहित शर्मा ने आगे कहा, ''हम गेंदबाजी करते हुए दूसरे हाफ में गलती कर बैठे. हमने बहुत ज्यादा रन दे दिए. लेकिन बल्ले के साथ हमने अच्छी शुरुआत की. यहां भी ऐसा ही हुआ कि दूसरे हाफ में हम रन नहीं बना पाए.''


हर हाल में हासिल करनी होगी जीत


स्टोइनिस की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ''स्टोइनिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. इस पिच पर आपको बड़े हिट लगाने की जरूरत थी. स्टोइनिस की इनिंग यादगार रही. अब पता नहीं कैलकुलेशन कैसे काम करेगा. हम इसके बारे में सोचना पड़ेगा. हमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने की जरूरत है.''


बता दें कि लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 178 रन का लक्ष्य रखा था. मुंबई इंडियंस 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई और उसने मैच को 5 रन से गंवा दिया. अब मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा.