IPL 2022 सीजन के मुकाबले जारी हैं. केएल राहुल और शिखर धवन समेत कई भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकल रहे हैं. लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों का बल्ला खामोश है. अगर गेंदबाजों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रविंद्र जडेजा और मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाद जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के सामने विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं. रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर बल्लेबाज आसानी रन से बना रहें हैं.
अब ऐसे में सवाल ये है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का क्या होगा? क्या टीम इंडिया इन खिलाड़ियों के बदौलत टी-20 वर्ल्ड कप जीत पाएगी? आज हम इन्हीं सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे.
विराट कोहली- IPL 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. कोहली रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. विराट के बल्ले से इस सीजन 9 मैचों में अब तक महज 128 रन बना पाए हैं. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में विराट कोहली पहली गेंद पर ही आउट हो गए. इस तरह कोहली लगातार 2 मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली का यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब है.
रोहित शर्मा- IPL 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का बल्ला खामोश है. रोहित लगातार सस्ते में आउट हो रहे हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक 8 मैचों में 19.13 के औसत से महज 154 रन निकले हैं. कप्तान के इस फॉर्म का असर उनकी टीम पर भी हो रहा है. आलम यह है कि मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 8 मैच बाद भी पहली जीत की तलाश में है. रोहित के इस खराब फॉर्म से टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.
जडेजा और बुमराह नहीं निकाल पा रहे विकेट
जसप्रीत बुमराह - IPL 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी विकेट के लिए तरस रहे हैं. बुमराह के खिलाफ बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं. डेथ ओवर स्पेलिस्ट माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर ठिकाने पर नहीं गिर रही. इस कारण ज्यादातर बल्लेबाज बिना किसी परेशानी के बुमराह के खिलाफ रन बटोर रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बुमराह का खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ाने वाली है.
रविंद्र जडेजा- भारतीय ऑलराउंडर और IPL 2022 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रविंद्र जडेजा अपनी ऑलराउंडर क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. जडेजा के बल्ले से जहां रन नहीं निकल रहे वहीं बॉलिंग में भी विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं. IPL 2022 सीजन में जडेजा अब तक 8 मैचों में महज 5 विकेट ले पाए हैं. जबकि बल्लेबाजी में भी महज 112 रन ही बना पाए हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को रवि शास्त्री ने दी सलाह, बोले- छोड़ दो आईपीएल
IPL 2022: बटलर की सफलता का श्रेय मिलने पर भावुक हुए मुश्ताक अहमद, कही ये बड़ी बात