IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दर्ज किया खास रिकॉर्ड, कोलकाता को छोड़ा पीछे
RCB IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने प्लेऑफ में पहुंचते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Royal Challengers Bangalore IPL 2022 Playoffs: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमें फाइनल हो गई हैं. इसमें गुजरात टाइटंस सबसे पहले पहुंची थी. इसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जगह बनाई. बैंगलोर 8वीं बार इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंची है. उसने इस बार फिर से प्लेऑफ में पहुंचकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बैंगलोर ने इस मामले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को पीछे छोड़ दिया.
मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया. दिल्ली हार के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने से रह गई. लिहाजा आरसीबी आराम से प्लेऑफ में पहुंच गई. उसने 8वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई है. इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है. चेन्नई 11 बार इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंची है. जबकि आरसीबी इस मामले में तीसरे स्थान पर है.
आरसीबी ने प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार पहुंचने के मामले में कोलकाता को पीछे छोड़ दिया. केकेआर 7 बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है. वह चौथे स्थान पर है. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर है. मुंबई 9 बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है. हालांकि इस सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद बेकार रहा. वह लीग मैच खत्म होने के बाद पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: दर्शक ने बनाया कैमरामैन का वीडियो, क्यूट गर्ल पर कर रहा था फोकस
DC vs MI: टिम डेविड आउट थे तो क्यों नहीं लिया रिव्यू? ऋषभ पंत से मिला यह जवाब