IPL 2022 Lowest Score: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 68 रनों पर सिमट गई. शुरुआत से ही सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा और बैंगलोर के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. आईपीएल 2022 का यह लोवेस्ट टीम टोटल है. वहीं बैंगलोर का यह दूसरा लोवेस्ट स्कोर है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तीन बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए. वहीं सिर्फ दो खिलाड़ी डबल डिजिट के स्कोर में पहुंच सके. हैदराबाद के लिए मार्को जानसेन और टी नटराजन ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं जगदीशा सुचीत को दो विकेट मिले. हैदराबाद की घातक गेंदबाजी का यह आलम रहा कि बैंगलोर के 9 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
दूसरे ही ओवर में मार्को जानसेन ने तोड़ी दी थी कमर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरने दूसरे ही ओवर में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. मार्को जानसेन ने दूसरे ओवर में फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली और अनुज रावत को चलता कर दिया. आरसीबी की टीम इन शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही.
फाफ डू प्लेसिस ने 05, विराट कोहली 00, अनुज रावत 00, ग्लेन मैक्सवेल 12 और सुयाष प्रभुदेसाई 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दिनेश कार्तिक 00, शाहबाज अहमद 07, हर्षल पटेल 04, वानिंदु हसारंगा 08 और मोहम्मद सिराज 02 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हैदराबाद के लिए टी नटराजन और मार्को जानसेन ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं जगदीश सुचीत को दो और उमरान मलिक व भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें-
KKR vs GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को हराया, आखिरी ओवर में पलटा मैच