IPL 2023 Eliminator: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को बड़े अतंर से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है. इसके अलावा फॉफ डु प्लेसी की टीम ने अपने नेट रन रेट को बेहतर किया. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला देखने को मिले. दरअसल, क्रिकेट फैंस गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं, लेकिन क्या ऐसा संभव है? क्या फैंस को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है?


प्लेऑफ में फिर आमने-सामने होंगे गौतम गंभीर और विराट कोहली?


अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में पाचवें नंबर पर है. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स 13 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने आगामी दोनों मुकाबले जीतने में कामयाब रहती हैं तो 16 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर सकती है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. अगर लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और चौथे नंबर पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करती हैं तो फैंस को दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर देखने को मिल सकता है.


















क्या लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंच पाएगी?


हालांकि, इसके लिए बाकी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. दरअसल, रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को हराया. जिसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया फैंस लगातार रिएक्शन्स देने लगे. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि वह लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला देखना चाहते हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमें कौन सी होती हैं?


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के अलावा तकरीबन सारी टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार! जानिए क्या है समीकरण


IPL 2023 Playoffs: सिर्फ 9 मैच बाकी, किसी टीम ने प्लेऑफ के लिए नहीं किया क्लावीफाई, 9 टीमों के पास मौका