IPL 2022 Qualifier 2: आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच क्वॉलीफायर-2 खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच की विजेता 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) के सामने होगी. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बॉलर और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले हर्षल पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें आखिरी के ओवरों में बॉलिंग करना पसंद है. डेथ ओवर में भले ही उन्हें कामयाबी नहीं मिले, लेकिन आखिरी ओवरों में वह बॉलिंग करना चाहते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें चुनौतियां पसंद हैं. इसलिए ऐसे हालात में वह गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.
'लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ हर्षल के ओवर ने बदला मैच'
लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में अपने 4 ओवर में महज 25 रन दिए थे. साथ ही उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किया. हर्षल पटेल ने इस मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की पारी का 18वां और 20वां ओवर डाला. इस अहम 2 ओवर में हर्षल पटेल ने महज 17 रन खर्च किए. साथ ही उन्होंने खतरनाक मॉर्कस स्टॉयनिस को आउट किया. दरअसल, हर्षल पटले के 2 ओवर ने मैच पूरी तरह से बदल दिया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) इस मैच को जीत लेगी. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बॉलरों ने डेथ ओवर में शानदार बॉलिंग की. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) को 14 रनों से हराकर क्वॉलीफायर-2 में अपनी जगह पक्की की.
'चैलेंज पसंद है और उनका डटकर सामना करूंगा'
हर्षल पटेल ने कहा कि डेथ ओवर में बॉलिंग करना मुझे पसंद है. दरअसल, पिछले 2-3 सालों से ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से हरियाणा के लिए ऐसा कर रहा हूं, साथ ही बड़े स्टेज पर भी ऐसा करना चाहता हूं. मैं हमेशा ऐसे हालात में बॉल करना पसंद करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि इस कोशिश में कई बार सफलता मिलेगी, बहुत बार ऐसा नहीं कर पाउंगा. लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे चैलेंज पसंद है और उनका डटकर सामना करूंगा. वहीं, क्वॉलीफायर-2 में सभी की निगाह एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर टिकी होंगी. पिछले मैच में 89 रन पारी खेलने वाले बटलर से फैंस एक बार फिर से एक यादगार पारी की उम्मीद कर रहे होंगे. वहीं इस मैच में बटलर के पास इतिहास रचने का मौका है. बैंगलोर के खिलाफ अगर बटलर 82 रन बना देते हैं तो इस सीजन में अपने 800 रन पूरे कर लेंगे. ऐसे अगर वो ये कारनामा कर लेते हैं तो ऐसे तीसरे बल्लेबाज़ होंगे, जिन्होंने एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाए हो. विराट कोहली और डेविड वार्नर इस कारनामे को कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-