RCB Tweet On Rohit Sharma: शनिवार शाम मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आमने-सामने होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) पहले ही प्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए यह मैच बेहद अहम है. अगर ऋषभ पंत की टीम आज मुंबई इंडियंस (MI) को हरा देती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के इस मैच पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पैनी नजर होगी. दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच इस मैच से फैसला होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ में जगह बना पाएगी या नहीं. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है. यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.


RCB के कप्तान और फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ


दरअसल, इस ट्वीट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फैफ डु प्लेसिस रोहित शर्मा के रन बनाने की बात कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि रोहित शर्मा इस मैच में रन जरूर बनाएंगे. इस ट्वीट में आगे लिखा है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सभी फैंस और कप्तान आज रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए चीयर कर रहे हैं. दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के इस मैच में अगर रोहित शर्मा की टीम जीत जाती है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं.






RCB के लिए मुंबई का जीतना क्यों है जरूरी


इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT), लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. जबकि आज मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच के बाद चौथी टीम का फैसला होगा. अगर ऋषभ पंत की टीम आज मुंबई इंडियंस (MI) को हरा देती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) की जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के 13 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हैं और वह प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 14 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) का नेट रन रेट बेहतर है. ऐसे में अगर वह आज का मैच जीतने में कामयाब होती है तो बेहतर नेट रन रेट के कारण वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाइ कर लेगी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: आईपीएल इतिहास के बेस्ट स्पिनर साबित हुए युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे


Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे