Faf du Plessis: 'ऐसा लगा रहा था कि जैसे टेस्ट मैच चल रहा है', हार के बाद RCB के कप्तान का बड़ा बयान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा कि अहमदाबाद की यह पिच अन्य पिचों के मुकाबले अलग थी. साथ ही यहां दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान हो गया था.
IPL 2022 Qualifier 2: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को क्वालीफायर-2 में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 2 दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) खास कमाल नहीं सके. इस हार के साथ ही आईपीएल (IPL) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सफर समाप्त हो गया. इस हार से निराश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने बड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि मैच की पहली पारी में नई बॉल के खिलाफ बल्लेबाजी करना आसान नहीं था.
'ऐसा लग रहा था टेस्ट मैच खेल रहे हैं'
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा कि शुरुआती 3-4 ओवर में बैटिंग करना बहुत मुश्किल था. दरअसल, उस वक्त बॉल में मूवमेंट हो रही थी. उन्होंने कहा कि अगर इस विकेट पर हम 180 रन बनाने में कामयाब होते तो शायद चैलेंजिग टोटल होता. पावरप्ले के दौरान बैटिंग करते वक्त ऐसा लग रहा था कि टेस्ट मैच चल रहा है. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने आगे कहा कि अहमदाबाद की यह पिच अन्य पिचों के मुकाबले अलग थी. साथ ही यहां दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान हो गया था. हम पहले बैटिंग करते हुए अच्छा स्कोर नहीं बना पाए. इस वजह से हार का सामना करना पड़ा.
रजत पाटीदार ने बनाए 58 रन
इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरुआत खराब रही थी. ओपनर विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द आउट हो गए. वहीं कप्तान फाफ ने 27 बॉल पर 25 रन बनाए. हालांकि, पिछले मैच के हीरो रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का बल्ला फिर चला. उन्होंने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. 42 गेंदों की अपनी पारी में रजत ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. 158 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने ओपनर जोस बटलर के नाबाद 106 रनों की बदौलत 18.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. बटलर ने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए. इस शानदार पारी के लिए जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
Watch: RCB को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने होटल में जमकर मनाया जश्न, वीडियो वायरल