David Warner Reaction: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 3 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 182 रनों का लक्ष्य मिला था. इस टीम ने महज 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हारकर दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बकरार रखा है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका है. हालांकि, इस हार के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी बात रखी.


इस जीत पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने क्या कहा?


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि यह जीत शानदार है. उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि इस विकेट पर यह अच्छा स्कोर होगा. इसके अलावा गेंद तेजी से बैट पर आ रही थी. हमारी ओपनिंग पार्टनरशिप अहम थी. खासकर, जिस तरह फिल साल्ट ने बल्लेबाजी की, वह शानदार था. उन्होंने आगे कहा कि हमारे निशाने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज थे. दरअसल, मोहम्मद सिराज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, इस वजह से हम उन्हें लय पकड़ने का मौका नहीं देना चाहते थे.


'मोहम्मद सिराज हमारे निशाने पर थे'


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि इस सीजन मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है, लेकिन हम जानते थे कि इस गेंदबाज के ज्यादातर विकेट बोल्ड या फिर एल्बीडब्ल्यू से आए हैं. इस वजह से हम मोहम्मद सिराज को लय पकड़ने नहीं देना चाहते थे. उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देना चाहूंगा. जिस तरह हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, वह काबिलेतारफ है.


'हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया'


एर्निक नॉर्खिया प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन ईशांत शर्मा और खलील अहमद ने गजब का काम किया. इसके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने के मौके नहीं दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. हालांकि, हम जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आसान नहीं होगा, लेकिन हम अपना बेस्ट देने के के लिए तैयार हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: क्या CSK के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ में पहुंच सकती है रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस?, जानिए समीकरण


IPL 2023: गुजरात टाइटंस के सामने होगी LSG की चुनौती, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन