DC vs RCB Playing XI: आज के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मैच अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जा रहा है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान पर पहले गेंदबाजी करेगी.


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में मिचेल मार्श और मुकेश कुमार की वापसी हुई है. वहीं, एर्निक नॉर्खिया प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में केदार जाधव दिखेंगे.


फॉफ डु प्लेसी ने क्या कहा?


टॉस के वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह विकेट सूखा लग रहा है, उम्मीद है कि रात में ओस नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि टी20 मोंमेटम का गेम है. हम कोशिश करेंगे कि हालात के साथ तालमेल बिठा सके और अच्छा स्कोर बना सके. अब हमारी टीम को ज्यादातर विपक्षी टीमों के मैदान पर खेलने हैं, लेकिन यह हमारे लिए परेशानी का सबब नहीं है... खासकर, इम्पैक्ट प्लेयर रूल आने के बाद कान आसान हो गया है. इस सीजन हमारे टॉप-4 बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं.


'अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले बल्लेबाजी करते'


वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते. उन्होंने कहा कि हमारी टीम जोश और विश्वास से भरी हुई है. हमारी टीम आगामी मैचों में शानदार प्रदर्शन करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि आसामन में बादल छाए हुए हैं, तो मेरा मानना है कि रात में ओस नहीं आना चाहिए. एर्निक नॉर्खिया अपने घर लौट चुके हैं. मुकेश कुमार और मिचेल मार्श की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन-


विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-


डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिली रूसो, मनीष पांडे, अमन हाकिम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद


ये भी पढ़ें-


CSK vs MI Match Highlights: चेपॉक में चेन्नई का कमाल, मुंबई को बुरी तरह रौंदा, ऐसी रही पूरे मैच की कहानी


IPL 2023: डेथ ओवर किंग हैं मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे ने भी किया कमाल; चौंकाने वाले हैं चेन्नई के गेंदबाजों के आंकड़े