MI vs RCB, IPL 2023: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे इस मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए. कप्तान फाफ डूप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हुई. मुंबई को इस सीजन छठी जीत प्राप्त करने के लिए 200 रनों की दरकार है. 


नहीं चला विराट का बल्ला


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ ने विराट कोहली को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. इनफॉर्म विराट कोहली 4 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बना सके. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनुज रावत भी फेल रहे. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बेहरेनडॉर्फ ने उन्हें कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया. रावत ने 4 गेंदों पर 6 रन बनाए. 


फाफ-मैक्सवेल की रिकॉर्ड साझेदारी


कप्तान फाफ डूप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 120 रनों की साझेदारी हुई. इस सीजन दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथी बार 100 प्लस रन की साझेदारी हुई है. 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेहरेनडॉर्फ ने मुंबई को तीसरी सफलता दिलाई. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे मैक्सवेल नेहाल वढेरा को कैच थमा बैठे. मैक्सी ने 33 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. 14वें ओवर में आरसीबी का चौथा विकेट गिरा. कुमार कार्तिकेय ने महिपाल लोमरोर को बोल्ड किया. पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले लोमरोर ने आज 3 गेंदों पर 1 रन बनाया.


फाफ ने जड़ी फिफ्टी


15वें ओवर की पहली गेंद पर बैंगलोर का 5वां विकेट गिरा. कैमरून ग्रीन ने कप्तान फाफ को पवेलियन भेजा. फाफ ने 41 गेंदों पर 5 चौकों और 3 सिक्स की मदद से 65 रन बनाए. 19वें ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक कैच आउट हुए. क्रिस जॉर्डन की गेंद पर नेहाल वढेरा ने उनका कैच लपका. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 18 गेंदों पर 30 रन बनाए. वानिंदु हसरंगा 11 रन और केदार जाधव 12 रन बनाकर नाबाद रहे.


ये भी पढ़ें:


Watch: विराट कोहली का यह रूप देख खुश हो जाएंगे फैंस, बॉल ब्वॉय को दिया बैट; वीडियो वायरल