रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए IPL 2022 के 36वें मुकाबले में विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए. वहीं RCB के बाकी बल्लेबाजों ने भी निराशजनक प्रदर्शन किया और टीम महज 68 रनों पर सिमट गई. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) को शर्मनाक मैच का सामना करना पड़ा. यह मैच 23 अप्रैल को खेला गया और इस दिन आरसीबी ने दूसरा अपना लोवेस्ट स्कोर बनाया. ऐसे में फैंस ऐसा बोल रहे हैं कि 23 अप्रैल आरसीबी के लिए अनलकी है. 


बता दें कि इससे पहले जब बैंगलोर की टीम कोलकाते के खिलाफ सिर्फ 49 रनों पर ऑल आउट हुई थी तो वो मैच भी 23 अप्रैल के दिन खेला गया था. लेकिन हम आपको बताते हैं कि यह दिन आरसीबी के लिए बिल्कुल भी अनलकी नहीं है. बताते चलें कि साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की टीम जब महज 49 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, उस दिन भी 23 अप्रैल का दिन था. यह आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है. 


23 अप्रैल को ही RCB ने बनाया था बड़ा रिकॉर्ड


साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक स्कोर 263 रन बनाया था. यह मैच बैंगलौर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और पुणे वारियर्स के बीच खेला गया था. बताते चलें कि इसी मैच में तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने नॉटआउट 175 रनों की पारी खेली थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के 263 के जवाब में पुणे वारियर्स की टीम महज 133 रन बना सकी. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने 130 रनों के बड़े अंतर से पुणे वारियर्स को मात दी थी. आरसीबी ने आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर भी 23 अप्रैल को ही बनाया था. आरसीबी और पुणे के बीच यह मैच 23 अप्रैल 2013 को खेला गया था. 


यह भी पढ़ें-


RCB vs SRH: सिर्फ 68 रनों पर सिमटी बैंगलोर, लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली


KKR vs GT: कोलकाता ने गुजरात को 156 रनों पर रोका, आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवर में झटके चार विकेट