RCB vs KKR: विराट ने जीता टॉस, लॉर्ड शार्दुल की वापसी नहीं, कोलकाता से इस खिलाड़ी की छुट्टी, ऐसी है प्लेइंग-11
RCB vs KKR: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में RCB के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.
RCB vs KKR Playing XI: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह नितीश राणी की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. टॉस के वक्त विराट कोहवृली ने कहा कि हम गेंदबाजी करेंगे, क्योंकि हमारी टीम इस मैदान पर बढ़िया चेज करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि फैफ डु प्लेसी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर होंगे. रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने कहा कि हमारी टीम शानदार खेल रही है, मैं इस प्रदर्शन का लुफ्त उठा रहा हूं. इसके अलावा मुझे उम्मीद है कि फैफ डु प्लेसी अगले मैच से बतौर कप्तान लौट जाएंगे
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. दरअसल, नितीश राणा की टीम ने कुलवंत खेजरोलिया की जगह वैभव अरोड़ा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने क्या कहा?
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि टूर्नामेंट का दूसरा हाफ शुरू हो चुका है. खासकर, यह मैच हमारे लिए बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन काफी सुधार की गुंजाईश है. हमें टीम के तौर पर बेहतर खेल दिखाना होगा... अगर हम ऐसा करते हैं तो नतीजे हमारे पक्ष में होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि शार्दुल ठाकुर पूरी तरह फिट नहीं हैं. वहीं, कुलवंत खेजरोलिया की जगह वैभव अरोड़ा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन-
एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विजे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: इन चार टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय! फिर टूटेगा RCB का खिताब जीतने का सपना?
IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले MI के लिए आई अच्छी खबर, पूरी तरह फिट हुए जोफ्रा आर्चर