George Garton On Chahal: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लेफ्ट आर्म पेसर जॉर्ज गार्टन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर युजवेन्द्र चहल की जमकर तारीफ की. दरअसल, गार्टन ने उस मैच का जिक्र किया, जब चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हुआ करते थे. उस मैच को याद करते हुए जॉर्ज गार्टन ने कहा कि चहल के स्पेल ने पूरा गेम चेंज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे. जिसके जवाब में 10वें ओवर तक पंजाब किंग्स (PBKS) मैच में आगे थी. लेकिन चहल के 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट ने पूरा गेम चेंज कर दिया. चहल की शानदार बॉलिंग की बदौलत अच्छी शुरूआत के बावजूद पंजाब किंग्स (PBKS) महज 158 रन बना सकी. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.


चहल के 4 ओवर ने बदल दिया गेम


उस मैच को याद करते हुए गार्टन ने कहा कि पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग विकेट के लिए 91 रन बना चुके थे. लेकिन उसके बाद चहल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मैच में वापसी की. उन्होंने कहा कि चहल ने उस मैच में शानदार गेंदबाजी की. वह जानते थे कि बीच ओवरों में उसका काम किया है. उस विकेट पर थोड़ी स्पिन जरूर थी, लेकिन चहल ने अपनी लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. इसके अलावा टीम को जब जरूरत थी तब चहल ने विकेट निकाली. दरअसल, पिछले साल जब यूएई में आईपीएल हुआ था, तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने जॉर्ज गार्टन को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. 


'इस वक्त हमारी टीम का मनोबल शानदार'


वहीं, गार्टन ने ग्लेन मैक्सवेल की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस वक्त ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. मैक्सी शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बॉलिंग यूनिट शानदार है. इसके अलावा टीम का मनोबल भी शानदार है. बहरहाल, इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मैच पर टिकी है. इस मैच अगर मुंबई इंडियंस (MI) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा देती है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर दिल्ली कैपिटल्स (DC) जीतने में कामयाब रहती है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगेगा. बताते चलें कि गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. जबकि चौथी टीम का फैसला होना बाकी है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ी कप्तान विलियमसन की खराब फॉर्म? जानें क्यों प्लेऑफ तक नहीं पहुंची टीम


IPL 2022: हेटमायर की वाइफ पर कमेंट करके बुरे फंसे सुनील गावस्कर, कमेंट्री से हटाने की हो रही मांग