IPL 2022: RCB ने नए कप्तान के साथ लॉन्च की नई जर्सी, विराट कोहली ने बताया क्या है इसकी खूबी
आईपीएल 2022 से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इसकी खासियत बताई है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के लिए फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया है. टीम ने नई जर्सी भी लॉन्च की है. डुप्लेसिस के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली नई जर्सी में दिखाई दिए. टीम की नई जर्सी का कलर पुरानी जर्सी के जैसा ही है. लेकिन इसका डिजाइन और लुक बदल गया है. जर्सी लाल और काले कलर में हैं. आरसीबी ने ट्वीट करके नई जर्सी की फोटो शेयर की.
आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोहली और डुप्लेसिस की फोटो शेयर की है. इसमें दोनों ही खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आ रहे हैं. विराट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. कोहली ने कहा कि उन्हें डिजाइन बहुत पसंद आया है. उन्होंने कहा कि इसका फैब्रिक भी काफी अच्छा है.
How about this for a jersey reveal, 12th Man Army! 🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 12, 2022
Best RCB kit yet? 🤩#PlayBold #RCBUnbox #UnboxTheBold #RCBJersey #IPL2022 pic.twitter.com/BlsAU5rUxk
“I absolutely love it and the moment I wore it, I felt something special. I can definitely say, this is my most favourite RCB jersey, EVER!” 🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 12, 2022
King Kohli loves the new #RCBJersey for #IPL2022 and so do we!❤️@imVkohli #PlayBold #RCBUnbox #UnboxTheBold #ForOur12thMan #IPL2022 pic.twitter.com/hIuLquniHh
गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे डु प्लेसी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपा जाना लगभग तय था क्योंकि विराट कोहली ने लगभग एक दशक तक टीम की अगुआई करने के बाद पिछले सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. कोहली की कप्तानी में टीम आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही. आरसीबी ने डु प्लेसी को नीलामी में सात करोड़ रुपये में खरीदा था और वह पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे.
आईपीएल में अब तक 100 मैच खेलने वाले 37 साल के डु प्लेसी ने 2935 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131 से अधिक का रहा. उन्होंने पिछले साल सुपरकिंग्स के खिताबी जीत के अभियान के दौरान 633 रन बनाए. डु प्लेसी ने कहा, ‘‘मैं आईपीएल में काफी खेला हूं और खेल के विभिन्न आयामों को समझता हूं. विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा करना आसान नहीं होता.’’
यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd Test: सचिन-सहवाग से जुड़ी खास लिस्ट में शामिल हुए श्रेयस अय्यर, 92 रनों पर हुए थे आउट