IPL 2023: सिराज ने बताया कोहली की सक्सेस का सबसे बड़ा राज, पढ़ें कैसे रूटीन को करते हैं फॉलो
Mohammad Siraj: मोहम्मद सिराज ने कहा कि वह काफी कामयाब खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद विराट भैया का रूटीन कमिटमेंट और समर्पण काबिलेतारीफ है. वह लगातार खुद के उपर मेहनत करते रहते हैं.
Mohammad Siraj On Virat Kohli: आईपीएल 2023 सीजन में मोहम्मद सिराज का शानदार प्रदर्शन जारी है. खासकर, इस तेज गेंदबाज ने नई गेंद से पावरप्ले ओवर में खासा प्रभावित किया है. दरअसल, मोहम्मद सिराज फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. बहरहाल, मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद सिराज ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी काफी कामयाब हो जाता है तो वह थोड़ा रिलेक्स होने के बारे में सोचता है, लेकिन विराट कोहली इससे इतर हैं.
'विराट भैया का रूटीन कमिटमेंट और समर्पण काबिलेतारीफ'
मोहम्मद सिराज ने कहा कि विराट कोहली काफी कामयाब खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद वह रिलेक्स करने के बारे में नहीं सोचते हैं. विराट भैया का रूटीन कमिटमेंट और समर्पण काबिलेतारीफ है. वह काफी कामयाब खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ नहीं बदला है. विराट कोहली का रूटीन कमिटमेंट और समर्पण गजब का है. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली हमेशा अपने आप को पहले से बेहतर करने के लिए प्रयासरत रहते हैं. वह लगातार अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेते हैं. इस खिलाड़ी के अंदर बेहतर को और बेहतर करने की भूख है.
क्या प्लेऑफ में पहुंच पाएगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर?
हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन प्वॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर छठे नंबर पर काबिज है. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इस टीम को 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस तरह 11 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 10 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. फॉफ डु प्लेसी ने 11 मैचों में 57.60 की एवरेज से सबसे ज्यादा 576 रन बनाए है. जबकि अब तक विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 11 मैचों में 42 की एवरेज से 420 रन बनाए है. पूर्व भारतीय कप्तान ऑरेंज कैप की रेस में छठे नंबर पर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
SRH vs LSG: हैदराबाद ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन में क्या हुआ बदलाव