Rajat Patidar Injury: आईपीएल 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए रजत पाटीदार नहीं खेल रहे है. दरअसल, वह चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर है. बहराहल, इस खिलाड़ी ने ट्वीट कर अपनी इंजरी का लेटेस्ट अपडेट बताया है. रजत पाटीदार ने ट्वीट में लिखा है कि मैं अपनी चोट पर चाहने वालों को अपडेट देना चाहूंगा... उन्होंने आगे लिखा है कि पिछले दिनों मेरी सर्जरी हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक चोट से नहीं उबर पाया हूं, इंजरी से अब भी जूझ रहा हूं.
'आप सब लोगों को दुआओं और प्राथनाओं के लिए शुक्रिया..'
रजत पाटीदार आगे लिखते हैं कि हालांकि, मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि अब तक सब कुछ अच्छा रहा. मैं धीरे-धीरे रिकवरी कर रहा हूं. आप सब लोगों को दुआओं और प्राथनाओं के लिए शुक्रिया... वहीं, रजत पाटीदार की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रजत पाटीदार के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
अब तक कैसा रहा है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सीजन?
वहीं, फॉफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आईपीएल 2023 सीजन मिलाजुला रहा है. इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. गुजरात टाइटंस के 9 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. जबकि इसके अलावा दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काबिज है.
ये भी पढ़ें-
WTC Final में नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल? मुंबई में जल्द होगा स्कैन, जानिए लेटेस्ट अपडेट