IPL 2023: जब जोक पर हंसी नहीं रोक पाए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस, यह पोस्ट हो रहा वायरल
Virat Kohli Tweet: विराट कोहली और फैफ डु प्लेसी की दोस्ती ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड शानदार है. दोनों खिलाड़ियों को कई बार मस्ती-मजाक के मूड में देखा गया है.
Virat Kohli & Faf du Plessis: रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के साथ ट्विटर पर फोटो शेयर किया है. दोनों खिलाड़ी फोटो में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जोक्स पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
'क्रीज पर पार्टनर... जोक्स में पार्टनर
दरअसल, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की दोस्ती ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड शानदार है. दोनों खिलाड़ियों को कई बार मस्ती-मजाक के मूड में देखा गया है. बहरहाल, विराट कोहली ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि 'क्रीज पर पार्टनर... जोक्स में पार्टनर'. सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रहा है. फैंस को अपने चहेते खिलाड़ी का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
Partner on the crease, partner in cringy jokes 😆 @faf1307 pic.twitter.com/7uNZQwvyg7
— Virat Kohli (@imVkohli) April 30, 2023
इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली
वहीं, आईपीएल 2023 सीजन में फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली का बल्ला खूब बोल रहा है. अब तक इस सीजन फाफ डु प्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 8 मैचों में 422 रन बना चुके हैं. फाफ डु प्लेसिस की एवरेज 60.29 की रही है. जबकि विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. विराट कोहली अब तक 8 मैचों में 333 रन बना चुके हैं. इस सीजन विराट कोहली की एवरेज 47.57 की रही है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: इस सीज़न इन विदेशी खिलाड़ियों की रही धूम, अकेले दम पर अपनी टीमों को जिताए मैच