Virat Kohli In IPL 2023: गुरूवार को आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हरा दिया. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के सामने 175 रनों का लक्ष्य ता, लेकिन 18.2 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने 56 गेंदों पर 84 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जड़े.


आईपीएल 2023 में आग उगल रहा है विराट कोहली का बल्ला


बहरहाल, आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल 2023 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. अब तक आईपीएल 2023 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी ने 6 मैचों में 279 रन बनाए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान का एवरेज 55.80 रहा है. वहीं, इस खिलाड़ी की स्ट्राइक रेट 142.34 की रही है. इसके अलावा अब तक आईपीएल 2023 सीजन में विराट कोहली 4 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. जबकि इस सीजन में 11 छक्के जड़े चुके हैं.


इस फेहरिस्त में कौन-कौन हैं शामिल?


वहीं, आईपीएल 2023 सीजन में विराट कोहली तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस फेहरिस्त में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी टॉप पर हैं. फॉफ डु प्लेसी ने 6 मैचों में 343 रन बनाए हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर हैं. डेविड वार्नर के नाम 6 मैचों में 285 रन दर्ज हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली काबिज हैं. राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर फेहरिस्त में चौथे नंहर पर हैं. अब तक जोस बटलर 6 मैचौं में 244 रन बना चुके हैं. इसके अलावा पांचवें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर हैं. वेंकटेश अय्यर के नाम 6 मैचों में 234 रन दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें-


Sandeep Lamichhane: सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने संदीप लामिछाने, स्टार्क और राशिद जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे


CSK vs SRH: रहाणे से लेकर वाशिंगटन सुंदर तक, चेन्नई-हैदराबाद मैच से पहले खिलाड़ियों से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स