(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: इस साल आग उगल रहा है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही, देखें
Virat Kohli: अब तक आईपीएल 2023 सीजन के 10 मैचों में विराट कोहली 419 रन बना चुके हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं.
Virat Kohli In IPL 2023: विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी है. अब आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. इस सीजन विराट कोहली 10 मैचों में 419 रन बना चुके हैं. वह ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में चौथे नंबर पर हैं. दरअसल, आईपीएल 2021 (IPL) से आईपीएल 2022 तक विराट कोहली महज पांच बार पचास रनों का आंकड़ा पार सके, लेकिन इस सीजन वह 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.
विराट कोहली का प्रचंड फॉर्म बरकरार
वहीं, आईपीएल में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2016 सबसे खास रहा. आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने 11 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, अब तक आईपीएल 2023 सीजन में विराट कोहली 6 बार यह कारनामा कर चुके हैं. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान के लिए आईपीएल 2013 भी शानदार रहा था. इस सीजन विराट कोहली ने 6 अर्धशतक बनाए. जबकि आईपीएल 2018 में भी विराट कोहली ने 6 बार यह आंकड़ा पार किया.
इस सीजन विराट कोहली समेत इन बल्लेबाज का रहा है जलवा
हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन विराट कोहली कितनी बार अर्धशतक का आंकड़ा पार करते हैं, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि जिस तरह के प्रचंड फॉर्म में वह खेल रहे हैं, निश्चित तौर पर आगामी मैचों में रन बानएंगे. बहरहाल, आईपीएल 2023 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी टॉप पर हैं. फॉफ डु प्लेसी 10 मैचों में 511 रन बना चुके हैं. जबकि ड्वेन कॉनवे दूसरे नंबर हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल 442 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में विराट कोहली 419 रनों के साथ चौथे नंबर हैं. जबकि चेन्नई सुर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ पांचवें नंबर पर हैं. अब तक इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ 10 मैचों में 384 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें-