RCB Playing 11 Against CSK: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. दो दिन बाद लीग स्टेज के सभी मुकाबले समाप्त हो जाएंगे और फिर प्लेऑफ की शुरुआत होगी. अब तक कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और 18 मई को चौथी टीम डिसाइड होगी. 


फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गज तक 18 मई के मैच का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होनी है. इस मैच की विजेता टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी. हालांकि, आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ जीत नहीं, बल्कि बड़े अंतर की जीत की जरूरत होगी. बेंगलुरु को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे चेन्नई को कम से कम 11 रन या 18.1 ओवर में हराना होगा. जानिए इस करो या मरो वाले मैच में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


बेंगलुरु को खलेगी विल जैक्स की कमी?


इस अहम मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर वापस अपने देश लौट गए हैं. ऐसे में चेन्नई के खिलाफ करो या मरो के मैच में आरसीबी को विल जैक्स की कमी खलेगी. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल है कि अब विल जैक्स की जगह कौन लेगा. बता दें कि विल जैक्स की जगह ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो सकती है. 


ऐसी हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन


चेन्नई के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ही पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. इसके बाद तीन नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग कर सकते हैं. वहीं चार नंबर पर रजत पाटीदार और पांच नंबर पर कैमरून ग्रीन का खेलना तय है. इसके बाद अनुज रावत या महिपाल लोमरोर में से कोई एक खेल सकता है. वहीं फिर दिनेश कार्तिक दिखेंगे. 


गेंदबाजी की बात करें तो कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह स्पिन विभाग संभालते दिखेंगे. इनका साथ देने के लिए मैक्सवेल भी रहेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में यश दयाल और मोहम्मद सिराज के साथ लॉकी फर्ग्यूसन को मौका दिया जा सकता है.   


चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत/महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन. 
इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह