(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai की जीत पर टिका है RCB का भविष्य, आखिरी लीग मैच जीतने पर भी नहीं मिलेगी टॉप 4 में जगह
IPL 2022 में अब तक 64 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब भी प्लेऑफ के तीन स्थानों के लिए 7 टीमें कतार में हैं. अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे मुंबई इंडियंस का साथ चाहिए होगा.
RCB playoff equation: आईपीएल 2022 में अब तक 64 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ प्लेआफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है. वहीं अब तीन स्थानों के लिए 7 टीमें कतार में हैं. सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को हराकर टॉप 4 में जगह बना ली और आरसीबी को 5वें स्थान पर ढकेल दिया. अब अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे मुंबई इंडियंस का साथ चाहिए होगा.
दोनों टीमों के 14-14 अंक
पॉइंट टेबल में इस समय दिल्ली 13 में से 7 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. दिल्ली का नेट रन रेट 0.255 है. वहीं आरसीबी ने भी 13 में से 7 मुकाबले जीते हैं. बैंगलोर का नेट रन रेट -0.323 है. चूंकि दिल्ली का नेट रन रेट काफी बेहतर है ऐसे में आरसीबी चाहेगी कि वह अपना आखिरी लीग मैच जीते. आरसीबी का आखिरी लीग मुकाबला 19 मई को गुजरात टाइटंस से होगा. गुजरात पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.
मुंबई की जीत पर होंगी निगाहें
इसे अलावा आरसीबी चाहेगी कि दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी लीग मुकाबला हार जाए. यह मैच 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से होगा. अगर मुंबई इस मुकाबले को जीत जाती है तो आरसीबी को इसका फायदा मिलेगा. दिल्ली कैपिटल्स के 14 मुकाबलों में 14 अंक होंगे, वहीं आरसीबी गुजरात को हराती है तो उसके 16 अंक होंगे और वह टॉप चार में पहुंच जाएगी. हालंकि इस सीजन मुंबई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसी सीजन जब दिल्ली और मुंबई का मुकाबला हुआ था DC ने MI को 4 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: कैसे अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है पंजाब किंग्स, जानें पूरा समीकरण
IPL 2022: जोस बटलर के सिर सजी हुई है ऑरेंज कैप, पर्पल कैप जीतने की रेस में शामिल हुए रबाडा