SRH vs RCB: बैंगलोर ने हैदराबाद को दिया 193 रनों का लक्ष्य, अंतिम ओवर में कार्तिक ने लगाई छक्कों की हैट्रिक
SRH vs RCB: फाफ के अर्धशतक के अलावा रजत पाटीदार ने 48 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक सिर्फ 8 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए.
Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore: बई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 54वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 73 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक सिर्फ 8 गेंदों में 30 रनों पर नाबाद लौटे. इसके अलावा रजत पाटीदार ने 48 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रन बनाए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहली ही बॉल पर विराट कोहली खाता खोले बिना आउट हो गए थे. उन्हें जगदीशा सुचित ने कैच आउट कराया. हालांकि, इसके बाद कप्तान फाफ और रजत पाटीदार ने बेहतरीन शॉट्स खेले. पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 47 रन था.
हालांकि, 13वें ओवर में ये साझेदारी टूट गई. पाटीदार 38 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने भी कुछ बढ़िया शॉट्स लगाए. मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले.
19वें ओवर में 159 के स्कोर पर मैक्सवेल आउट हुए तो ऐसा लग रहा था कि स्कोर अब 175-180 के आस-पास जाएगा. लेकिन दिनेश कार्तिक ने अंतिम 4 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाकर स्कोर 190 के पार कर किया. कार्तिक ने 8 गेंदों में 4 छक्के और एक चौका जड़ा. वहीं फाफ ने 50 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 73 रन बनाए.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जगदीशा सुचित ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने विराट कोहली और रजत पाटीदार को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा कार्तिक त्यागी को एक सफलता मिली. स्पीडस्टार उमरान मलिक ने 2 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 25 रन दिए.
यह भी पढ़ें-
IPL में छठी बार गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, इन गेंदबाजों ने पहली बॉल पर भेजा पवेलियन
SRH vs RCB: फिर टूटा फैंस का दिल! गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, सामने आए ऐसे रिएक्शन