IPL 2023: विराट कोहली और अनुष्का संग मस्ती के मूड में दिखे फैफ डु प्लेसी, तस्वीरें हुईं वायरल
RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से विराट कोहली, फैफ डु प्लेसी और अनुष्का शर्मा की तस्वीरें शेयर की हैं. अब यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.
Virat Kohli & Anushka Sharma With Faf du Plessis: सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल फोटो में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और फैफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) के साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) नजर आ रही है. विराट कोहली, फैफ डु प्लेसी और अनुष्का शर्मा मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. इसके अलावा विराट कोहली, फैफ डु प्लेसी और अनुष्का शर्मा ग्रीन जर्सी में नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से विराट कोहली, फैफ डु प्लेसी और अनुष्का शर्मा की तस्वीरें शेयर की हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस को तीनों का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहरहाल, आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब तक इस टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
The coolest band in the IPL: Fresh Lime Soda 😉😆😎#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/NQYpHXnepi
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 25, 2023
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?
फिलहाल, यह टीम 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए. इस तरह राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन संजू सैमसन की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 182 रन बना सकी. इस तरह फैफ डु प्लेसी की टीम ने 7 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान फैफ डु प्लेसी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: 'दिल्ली कैपिटल्स को शेन वॉट्सन से करानी चाहिए ओपनिंग', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कसा तंज