IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के अलावा तकरीबन सारी टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार! जानिए क्या है समीकरण
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और KKR ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर खुद को प्लेऑफ की रेस में जिंदा रखा है. हालांकि, इन दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा.
![IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के अलावा तकरीबन सारी टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार! जानिए क्या है समीकरण Royal Challengers Bangalore Sunrisers Hyderabad And Other Teams Playoffs Scanrio IPL 2023 Latest News IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के अलावा तकरीबन सारी टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार! जानिए क्या है समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/03617cf5fed7966ea94dc9695f2deb871684145749300428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Playoffs Race: रविवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों के बड़े अतंर से हराया जबकि दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. बहरहाल, अब प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर खुद को प्लेऑफ की रेस में जिंदा रखा है. हालांकि, इन दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.
क्या सनराइजर्स हैदराबद प्लेऑफ में पहुंच सकती है?
गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में 16 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है. अगर सोमवार को गुजरात टाइटंस अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. वहीं, अगर सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबला जीतती है तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, लेकिन एडन मार्करम की टीम के लिए अगर-मगर की स्थिति होगी. यानि, अपने मैचों के अलावा दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. सनराइजर्स हैदराबाद को 3 मुकाबले खेलने हैं, प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए तीनों मुकाबले जीतने होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स के अलावा तकरीबन सारी टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार
वहीं, राजस्थान रॉयल्स को बड़े अंतर से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेट रन रेट भी अच्छा हो गया है. हालांकि, इस टीम को अपने आगामी मैच जीतने होंगे. फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद फॉफ डु प्लेसी की टीम ने उम्मीदों को जिंदा रखा है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 12 मैचों में 13 प्वॉइंट्स हैं, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. लखनऊ सुपर जाएंट्स को मुंबई इंडियंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेलने हैं. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स के अलावा तकरीबन सारी टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
सचिन के शब्द और युवराज की सलाह ने शतक लगाने वाले प्रभसिमरन सिंह को कैसे बदला?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)