SRH vs RCB: आईपीएल 2022 में रविवार को डबल हेडर का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में आरसीबी के खिलाड़ी ग्रीन जर्सी में नजर आएंगे. बैंगलोर के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 में कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धांजलि देने के लिए नीली जर्सी पहनी थी. वहीं इस साल फ्रेंचाइजी गो ग्रीन पहल का समर्थन करने के लिए यह जर्सी पहनेगी.


आरसीबी ने समर्थन की अपील की
पृथ्वी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सभी खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ हरी जर्सी में नजर आएंगे. RCB ने सभी से 'गो ग्रीन' पहल का समर्थन करने का आग्रह किया. प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत RCB हरे रंग की जर्सी पहनेगी. बैंगलोर को भारत के गार्डन के शहर के रूप में जाना जाता है. बता दें कि बैंगलोर का हरी जर्सी में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, ऐसे में आरसीबी अपने इस प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी.


ग्रीन जर्सी में RCB का प्रदर्शन



  • आईपीएल 2011- जीत

  • आईपीएल 2012- हार

  • आईपीएल 2013- हार

  • आईपीएल 2014- हार

  • आईपीएल 2015 कुछ भी नहीं

  • आईपीएल 2016- जीत

  • आईपीएल 2017- हार

  • आईपीएल 2018- हार

  • आईपीएल 2019- हार

  • आईपीएल 2020- हार

  • आईपीएल 2021- नीली जर्सी (हार) 






 


आरसीबी का नेट रन रेट -0.444
आईपीएल 2022 में बैंगलोर का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है. 12 अंकों के साथ RCB पॉइंट टेबल में अभी चौथे पायदान पर है. टीम का नेट रन रेट -0.444 है. आरसीबी को अभी तीन और मुकाबले खेलने हैं. 8 मई को RCB का मुकाबला हैदराबाद से, 13 मई को पंजाब किंग्स से और 19 मई को गुजरात टाइटंस से होगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. आरसीबी 3 मैचों में 2 जीतकर 16 अंकों के साथ भी क्वालीफाई कर सकती लेकिन इसके लिए अन्य मुकाबलों का रिजल्ट उनके पक्ष में होना चाहिए.



  • सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 8 मई

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पंजाब किंग्स: 13 मई 

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटंस: 19 मई 


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: जडेजा के समर्थन में उतरे वाटसन, कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर कही ये बड़ी बात


IPL 2022: सुरेश रैना ने केएल राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा