RCB vs GT: ऐसी हो सकती है गुजरात-बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है. उसका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत चुनौतीपूर्ण है. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. गुजरात और बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
बैंगलोर की टीम वानिन्दु हसरंगा को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. हसरंगा ने आईपीएल 2022 के बीच के मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस सीजन में अब तक 23 विकेट झटके हैं. लिहाजा कप्तान फाफ डु प्लेसिस उन पर भरोसा जताते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं.
गुजरात ने प्रभावी प्रदर्शन किया है. कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले के लिए बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं. टीम पहले प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. ऐसे में अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का सही मौका होगा.
अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. यहां मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में भी एक पारी में करीब 190 रन बने थे. लिहाजा उम्मीद है कि इस मुकाबले में भी पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. बैंगलोर और गुजरात दोनों के पास अच्छे बल्लेबाज हैं. इसलिए यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है.
संभावित प्लेइंग इलेवन -
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें : KKR vs LSG: 6 बॉल पर चाहिए थे 21 रन, पहली तीन गेंदों में बन गए 16 फिर हुआ ये...आखिरी ओवर का रोमांच