RCB vs MI: बैंगलोर ने कोहली-डुप्लेसिस की पारी के दम पर मुंबई को बुरी तरह हराया, 8 विकेट से जीता मैच
IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया. इस मुकाबले में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बैटिंग की.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 में अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को एक-तरफा मैच में हराया. टीम ने मुंबई के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की. विराट कोहली ने 49 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए. फाफ डु प्लेसिस ने 73 रनों की शानदार पारी खेली. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर ने 16.2 ओवरों में मैच जीत लिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
आरसीबी ने 16 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 11 रनों की जरूरत है. मैक्सवेल 12 रन और कोहली 72 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा. दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले ही आउट हुए. कार्तिक को कैमरून ग्रीन ने आउट किया. आरसीबी को जीत के लिए 28 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस को अरशद खान ने बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने फाफ डुप्लेसिस को आउट किया. डुप्लेसिस 43 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी को जीत के लिए 31 गेंदों में 24 रनों की जरूरत है. विराट कोहली 71 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी को जीत के लिए 36 गेंदों में 33 रनों की जरूरत है. बैंगलोर ने 14 ओवरों के बाद 139 रन बना लिए हैं. कोहली 62 रन और डु प्लेसिस 73 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 13 ओवरों में 129 रन बनाए. डु प्लेसिस 70 रन और कोहली 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं. आरसीबी को जीत के लिए 42 गेंदों में 43 रनों की जरूरत है.
विराट कोहली ने 38 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. आरसीबी ने 12 ओवरों में 113 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 59 रनों की जरूरत है.
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. इन दोनों ने 66 गेंदों में 108 रन बनाए हैं. कोहली 33 गेंदों में 45 रन और डु प्लेसिस 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 ओवरों के बाद 97 रन बना लिए हैं. डु प्लेसिस ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 31 गेंदों में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 36 रन बनाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 ओवरों में 75 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस 26 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली 22 गेंदों में 27 रन बनाए हैं.
आरसीबी ने 4 ओवरों में 40 रन बना लिए हैं. कोहली 17 रन और डु प्लेसिस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अभी तक एक भी विकेट नहीं ले सके हैं.
आरसीबी ने 2 ओवरों के बाद 14 रन बना लिए हैं. कोहली 7 रन और डु प्लेसिस 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए अभी 158 रनों की जरूरत है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए. इस दौरान पहले ओवर में दोनों ने मिलकर 5 रन बनाए. मुंबई ने बेहरनडॉर्फ को पहला ओवर दिया.
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए. तिलक की इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. नेहल वढेरा ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस ने 19 ओवरों में 149 रन बनाए. टीम के लिए 19वां ओवर का बहुत ही अच्छा रहा. आरसीबी के गेंदबाज सिराज ने पांच वाइड दे डाली. मुंबई ने इस ओवर से कुल 16 रन बटोरे. तिलक वर्मा 73 रन और अर्शद 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने 18 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 133 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा 63 रन और अर्शद खान 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस का 7वां विकेट गिरा. ऋतिक 3 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फाफ डु प्लेसिस ने उनका कैच लिया.
मुंबई इंडियंस ने 17 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 123 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा 37 गेंदों में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतिक शौकीन 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम को 105 के स्कोर पर 6वां झटका टिम डेविड के रूप में लगा जो सिर्फ 4 रन बनाकर आरसीबी टीम के स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. मुंबई की टीम ने 16 ओवर के खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए थे.
मुंबई इंडियंस को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 98 के स्कोर पर 5वां झटका निहाल वढेरा के रूप में लगा जो 13 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के लगाने के बाद कर्ण शर्मा को अपना विकेट दे बैठे. अब मैदान पर तिलक वर्मा का साथ देने के लिए टिम डेविड मैदान पर उतरे हैं.
मुंबई इंडियंस ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. तिलक वर्मा 21 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर नेहल वढेरा हैं. वे 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका. सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें माइकल ब्रेसबेल ने आउट किया. मुंबई ने 8.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस ने 8 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 43 रन बनाए. तिलक वर्मा 15 रन और सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी के लिए बुरी खबर है. टीम के बेहतरीन खिलाड़ी टॉप्ले चोटिल हो गए हैं. वे मैदान से बाहर चले गए हैं. टॉप्ले के दाएं कंधे पर चोट लगी है.
मुंबई इंडियंस ने 7 ओवरों के बाद 37 रन बनाए. सूर्यकुमार 7 रन और तिलक वर्मा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. बैंगलोर के लिए सिराज ने 1 विकेट लिया. टॉपले और आकाश दीप ने भी एक-एक विकेट लिया.
मुंबई इंडियंस ने 6 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 29 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 5 रन और तिलक वर्मा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस को 20 के स्कोर पर आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में तीसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. आरसीबी गेंदबाज आकाशदीप ने रोहित को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों 1 के निजी स्कोर पर कैच आउट कराकर भेजा पवेलियन.
मुंबई इंडियंस को 16 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका कैमरून ग्रीन के रूप में लगा जो सिर्फ 5 रन बनाकर रीस टॉप्ली की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. मुंबई की टीम ने 4 ओवरों के खत्म होने पर 17 रन बना लिए थे और इस समय मैदान पर कप्तान रोहित के साथ सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं.
मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा. ईशान किशन 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 2.3 ओवरों में 11 रन बनाए हैं. अब रोहित के साथ बैटिंग करने के लिए कैमरून ग्रीन पहुंचे हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग करने मैदान में उतरे हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज पहला ओवर फेंक रहे हैं.
दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सब्स्टीट्यूट : अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, सोनू यादव, डेविड विली
मुंबई इंडियंस सब्स्टीट्यूट : जेसन बेहरेनडॉर्फ, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, संदीप वारियर, रमनदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई के खिलाफ मैच के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी.
नमस्कार. आईपीएल 2023 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
IPL 2023 Live Cricket Score RCB vs MI: आईपीएल 2023 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. बैंगलोर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आएंगीं. मुंबई आईपीएल की चैंपियन टीम है. जबकि आरसीबी ने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. अगर पिचले सीजन की बात करें तो मुंबई पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी. जबकि आरसीबी ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. अब एक बार फिर ये दोनों ही टीमें आमने-सामने होंगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने प्लेऑफ तक का सफर किया था. आरसीबी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही थी. उसने 14 मैच खेलते हुए 8 में जीत दर्ज की थी. जबकि 6 मुकाबलों में हार का सामना किया था. रोहित की कप्तानी वाली मुंबई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. मुंबई ने 14 मैचों में 4 मैच जीते थे. उसके पास 8 पॉइंट्स थे और वह सबसे निचले स्थान पर रही थी. इस बार उसके प्रदर्शन में बदलाव देखा जा सकता है. टीम ने नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उसने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को ओपनिंग के लिए चुना है. ग्लेन मैक्सवेल तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. टीम में विकेटकीपिंग के लिए दिनेश कार्तिक मौजूद हैं. बॉलिंग अटैक की बात करें तो आरसीबी ने मोहम्मद सिराज, रीस टोप्ले, आकाश दीप और हर्षल पटेल पर भरोसा जताया है. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन शामिल हैं. ऋतिक शौकनी, पीयूष चावला और जोफ्रा आर्चर को मौका दिया गया है.
प्लेइंग इलेवन -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडोर्फ
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -