LSG vs RCB Eliminator: लखनऊ को 14 रनों से हरा बैंगलोर ने दूसरे क्वालीफायर में बनाई जगह, राजस्थान से होगा अगला मुकाबला
Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 14 रनों से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है. बैंगलोर के लिए रजत पाटीदार ने शतक जड़ा.
![LSG vs RCB Eliminator: लखनऊ को 14 रनों से हरा बैंगलोर ने दूसरे क्वालीफायर में बनाई जगह, राजस्थान से होगा अगला मुकाबला Royal Challengers Bangalore won by 14 runs against Lucknow Super Giants Eliminator IPL 2022 LSG vs RCB Eliminator: लखनऊ को 14 रनों से हरा बैंगलोर ने दूसरे क्वालीफायर में बनाई जगह, राजस्थान से होगा अगला मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/d63dbdd9aad30700eeae0f80d95770eb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore IPL 2022 Eliminator: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 14 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ बैंगलोर ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली है. अब उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर ने 208 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन लखनऊ के खिलाड़ी 193 रन ही बना सके. आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने तूफानी शतकीय पारी खेली. जबकि लखनऊ के लिए केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा.
आरसीबी के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल ओपनिंग करने आए. इस दौरान डीकॉक 6 रन बनाकर आउट हो गए. मनन मोहरा ने 19 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और एक चौका लगाया. दीपक हुड्डा ने 45 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और एक चौका लगाया.
मार्कस स्टोइनिस ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए. राहुल ने कप्तानी पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 79 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. अंत में दुष्मंथ चमीरा ने 4 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए. इस तरह लखनऊ के खिलाड़ी 20 ओवरों में 193 रन ही बना सके.
आरसीबी के लिए गेंदबाजी में मोहम्मज सिराज ने एक विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवरों में 41 रन दिए. वानिन्दु हसरंगा ने 4 ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया. शाहबाज अहमद ने 4 ओवरों में 35 रन दिए. जोस हेजलवुड ने 4 ओवरों में 43 रन देकर 3 विकेट लिए. हर्षल पटेल ने 4 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया.
बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए रजत पाटीदार के दमदार शतक की बदौलत 20 ओवरों में 207 रन बनाए. टीम को 4 विकेटों का नुकसान भी हुआ. रजत ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए नाबाद 112 रन बनाए. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 7 छक्के लगाए. दिनेश कार्तिक ने अंत में अच्छी बैटिंग की. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 37 रन बनाए. कार्तिक की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. विराट कोहली ने 25 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई भी बैट्समैन कुछ खास नहीं कर सका.
लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 4 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवरों में 39 रन देकरर एक विकेट लिया. आवेश खान और रवि बिश्नोई को भी एक-एक सफलता मिली. चमीरा काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 54 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं लिया.
यह भी पढ़ें : VIDEO: दीपक हुड्डा का कैच पकड़ने के चक्कर में चोटिल हुआ पुलिसकर्मी, वीडियो में देखें कितना लंबा था छक्का
Video: रजत पाटीदार ने जड़ा शतक तो उछल पड़े कोहली, सचिन से लेकर वॉन तक ने तारीफ में पढ़े कसीदे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)